मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बोकारो/डेस्क: तेनुघाट बांध के मेढ़ पर काटकर रखी गई झाड़ियों में शनिवार रात को अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग द्वारा तेनुघाट डैम के मेढ़ पर उगी अनुपयोगी झाड़ियों और छोटे-छोटे पेड़ों की कटाई, बोल्डर की री-एडजस्टिंग समेत अन्य मरम्मत कार्य के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से निविदा जारी की गई थी. निविदा स्वीकृत होने के बाद संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया था. इसी क्रम में झाड़ियों की कटाई की जा रही थी, जिन्हें नियम के अनुसार दूसरी जगह ले जाकर नष्ट करना था, लेकिन संवेदक ने उन्हें मेढ़ पर ही छोड़ दिया. बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने उन सूखी झाड़ियों में आग लगा दी. सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तेनुघाट अग्निशमन विभाग को अलर्ट किया गया था. हालांकि दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय प्रयासों से आग पर नियंत्रण पा लिया गया. इस घटना में डैम के मेढ़ पर लगी कीमती घास जल गई, जिससे बांध की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता था. विशेषज्ञों का कहना है कि घास जल जाने से डैम में लीकेज की संभावना बढ़ जाती है, इसीलिए सफाई के दौरान झाड़ियों व घास को अन्य सुरक्षित स्थानों पर रखने की स्पष्ट गाइडलाइन दी गई है. संवेदक द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया, जिससे लापरवाही सामने आई है. फिलहाल, आगजनी की घटना में किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है.