न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET) पूरा हो चुका है. अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. इससे पहले जल्द से जल्द इसकी आंसर की जारी की जा सकती है.आपको बता दें कि CUET के परिणाम जून माह के मध्य में जारी किए जा सकते है. इसके बाद छात्र CUET की ऑफिसियल वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकेंगे. आपको बताते चले, कि देशभर के 46 केंद्रीय और 37 राज्य विश्वविद्यालयों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CUET UG) के जरिए एडमिशन होता है. पहले दिन देश के 2157 केंद्रों पर 25.91 लाख छात्र केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट की परीक्षा में शामिल हुए. अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं विभिन्न दिन आयोजित की गईं.
Answer Key की जारी होने के बाद क्या करें
आपको बता दें, CUET परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद ऐसी स्थिति में आंसर की जारी होने के बाद अगर छात्र किसी प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे प्रोविजनल आंसर की को चुनौती भी दे सकेंगे. इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. अगर प्रोविजनल आंसर की पर कोई आपत्ति स्वीकार की जाती है तो उसकी समीक्षा विशेषज्ञ द्वारा की जाती है. इसके बाद उनका निराकरण करने के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाती है. आपको बता दें कि नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रैक्टिस इन इंडिया का पेपर 29 मई को आयोजित किया गया था, यह सीबीटी मोड में था. इस बार सीयूईटी परीक्षा में छात्रों को एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करने में काफी परेशानी हुई.
जानें कब हुई थी CUET परीक्षा
बता दें कि CUET (UG) – 2024 का आयोजन NTA द्वारा हाइब्रिड मोड (CBT और पेन और पेपर) में 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई 2024 को 26 शहरों समेत 379 शहरों में स्थित अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा करीब-करीब 13.48 लाख कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की गई थी.