झारखंडPosted at: दिसम्बर 15, 2022 राज्यपाल ने रांची हिंसा और त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसे की जांच का दिया आदेश
सीएम हेमंत को लिखा पत्र, कहा- मामले पर किसी तरह की नहीं की गयी निगरानी
न्यूज11 भारत
रांचीः राज्यपाल रमेश बैस ने रांची के मेन रोड हिंसा और त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसे की जांच पूरी कर दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक है कि ऐसी संवेदनशील घटनाओं पर राज्य सरकार की तरफ से किसी भी तरह की निगरानी नहीं की गयी. उन्होंने मुख्यमंत्री को इन विशेष घटनाओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि 10 अप्रैल 2022 को त्रिकूट पहाड़ी पर रोप-वे दुर्घटना घटी थी. इस दुर्घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा 19 अप्रैल 2022 को आईएएस अधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में कमेटी बनायी थी. उधर रांची हिंसा मामले में 10 जून के बाद आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी बना कर रिपोर्ट देने को कहा गया. समिति को दो माह में रांची हिंसा की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था. लेकिन संबंधित जांच समितियों द्वारा कोई रिपोर्ट राज्य सरकार को नहीं सौंपी गयी. अब भी समिति सरकार से समय की ही मांग कर रही है.