राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर प्रखंड के बरवे मैदान में आज दो दिवसीय परमवीर अल्बर्ट एक्का कृषि मेला-सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन कृषि एवं पशुपालन सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके हुई, जिसके बाद मंत्री ने चैनपुर स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें समर्पित श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "यह पहली बार है, जब कृषि मेला के साथ-साथ कृषि कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई और उन्नत तकनीक तथा कृषि यंत्रों की जानकारी प्रदान करना है." उन्होंने किसानों को यह भी बताया कि योजना के सही जानकारी के अभाव में वे लाभ से वंचित रह जाते हैं, जिससे बिचौलियों के चक्कर में पड़कर उनकी मेहनत का फल नहीं मिल पाता.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुमला के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों को एक सकारात्मक पहल करार दिया. उन्होंने कहा, "जिला मुख्यालय या उसके आसपास के क्षेत्रों में आयोजनों के चलते दूर-दराज के ग्रामीण किसान इन अवसरों से वंचित रह जाते हैं. इसलिए इस मेला का आयोजन यहां किया गया है, ताकि सभी किसान लाभान्वित हो सकें."
किसानी की जानकारी और यंत्रों का उपयोग अत्यंत आवश्यक - कृषि सचिव
कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए कही, "किसानों को कई बार कृषि कार्य की सही जानकारी नहीं होती, जिसके कारण उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है. सही समय पर फसल लगाने, सही बीज तथा बेहतर कृषि यंत्रों के उपयोग की जानकारी होना बहुत जरूरी है. यह मेला किसानों की इस आवश्यकता को पूरा करेगा."
सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह मेला है लाभकारी - उपायुक्त
उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, "पहले ऐसे आयोजन मुख्यालय में होते थे, जिससे सुदूरवर्ती के ग्रामीण किसान इन अवसरों से वंचित रहते थे. लेकिन इस बार चैनपुर और आसपास के प्रखंडों के किसान इसका लाभ जरूर उठाएंगे." उन्होंने बताया कि मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां किसानों को विभिन्न योजनाओं और कृषि यंत्रों की जानकारी मिलेगी.
कृषि मेला-सह कार्यशाला में विविधता का समावेश
बरवे मैदान में आयोजित इस अनुमंडल स्तरीय कृषि मेला-सह कार्यशाला में किसानों को कृषि, मत्स्य, बागवानी एवं डेयरी से संबंधित सभी जानकारियां एकत्रित करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा, सफल किसानों द्वारा अपने अनुभव साझा किए जाएंगे. मेले का प्रमुख आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल हैं, जहां ग्रामीण किसान अपने उत्पाद लेकर आए हैं.कार्यक्रम में जिले के सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों की उपस्थिति ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया. इस अवसर पर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा, जिला वन पदाधिकारी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
जनप्रतिनिधि ने उपहार और प्रशंसा का आदान-प्रदान
इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को किसानों द्वारा लहसुन और प्याज की माला भेंट की गई. कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित जनों ने इस मेले के सफल आयोजन के लिए मंत्री महोदया का आभार व्यक्त किया.