झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 24, 2025 घाघरा थाना गेट के पास चलाया गया मोटरसाइकिल चेकिंग, 78500 वसूला गया फाईन

पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना गेट के समीप वाहन जांच अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह और प्रदीप कुमार तिर्की सड़क सुरक्षा के प्रभाष कुमार के द्वारा गुमला घाघरा थाना गेट के पास मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग चलाया गया. चेकिंग के दौरान 78500 जुर्माना असुला गया एवम ड्राइवरो के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया , सड़क सुरक्षा के नियमो के अनुपालन तथा मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े जाने 70-80 लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया. इस दौरान आये लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है. एवं प्रभास के कुमार के द्वारा चालकों को समझाया गया कि वाहन लेकर निकलते समय अपनी सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनकर चलना आवश्यक है, नहीं तो आप सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.