न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया अनुमंडल के कामडारा थाना अंतर्गत बड़कोईली मे लगभग 2 लाख घन फिट बालू का अवैध भंडारण को बीते बुधवार को करीब 1बजे रात को बसिया एसडीओ के नेतृत्व में गुमला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार , कामडारा सीओ के द्वारा छापामारी अभियान चलाकर जप्त किया गया. भंडारण दीपक कुमार नाग के द्वारा मौज बड़कोईली खाता संख्या 1, प्लांट संख्या 146 थाना कामडारा रकबा 3.51 एकड़ मे भंडारण को लेकर खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के द्वारा बालू भंडारण को जप्त करने के संबंध में दीपक नाग को नोटिस जारी किया गया है.जाँच के समय यह पाया गया कि भण्डारण स्थल पर 2,00,000.00 घनफीट लगभग बालू भण्डारित किया गया है. जिसका कोई भी परिवहन चालान प्रस्तुत नही कि गयी है. दाखिल मासिक विवरणी के अनुसार भण्डारण 7051.00 घनफीट दर्शाया गया है. जबकि भण्डारण स्थल पर बड़े पैमाने पर बालू भण्डारित पाया गया. जिसे जप्त किया गया है और मामले में बालू भंडारण करने वाला दीपक नाग को
जब्ती सूची देते हुए निर्देशित किया गया है कि अधोहस्ताक्षरी या किसी अन्य सक्ष्म पदाधिकारी / न्यायालय के अगले आदेश तक खनिज का भण्डारण एवं प्रेषण नही करेंगे. अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
छापामारी अभियान से मचा बालू माफिया में हड़कंप
वहीं छापामारी के दौरान प्रशासन ने कामडारा अंचल अंतर्गत मौजा पिम्पी में भी बालू का अवैध भंडारण पाया गया पुछ ताछ करने पर किसी का नाम नहीं बताया गया पर काफी मात्रा में जो लगभग 48000 सीएफटी बिखरा हुआ बालू मिला देखने से ऐसा प्रतीत हुआ की एक दिन पहले कोयल नदी से बालू निकाला गया है. भूमि विवरण खाता सं०66 प्लॉट संख्या 2708 ,2717 खाता संo 34 प्लॉट संo 2701 खाता संo 95,प्लॉट सं०2716 ,2728
कुल रकबा 6.33ए० में इससे सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है एवं राष्ट्रीय सम्पति का क्षति हो रहा है अवैध बालू खनिज भण्डारण कर्ता अज्ञात व्यक्तियों एवं खनिज परिवहन कर्ता के विरुद्ध झारखण्ड लघु खनिज नियमावली-2004, एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत् प्राथमिकी दर्ज किया गया. इस छापामारी अभियान से बालू माफिया में हड़कंप मच गई है.