न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- लिफ्ट में फंसने की घटना आए दिन आप सुनते ही होंगे. ऐसे ही एक घटना केरल के एक अस्पताल से आ रही है जहां एक 59 वर्षीय शख्स पिछले 42 घंटा से एक लिफ्ट में फंसा हुआ था. रवीचंद्रन ने एक अखबार को अपनी आपबीती बताई उसने कहा कि लिफ्ट में 42 घंटा तक फंसे रहना एक बुरे सपने से कम नहीं था. अंदर लिफ्ट में फंसने के बाद सबसे पहले उसने अलार्म का बटन दबाया पर कुछ काम नहीं किया. फोन का इस्तेमाल कर अलग अलग नंबरों पर ट्राय किया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली . इस बीच फोन उसके हाथ से नीचे गिर गया औऱ काम करना बंद कर दिया. रवीचंद्रन ने कहा कि फोन बंद होने के बाद एक कोने में जाकर बैठ गया और किसी के आने का इंतजार करने लगा. फिर उसे पता चला कि अगला दिन रविवार है और उसे वहां दो दिन फंसा रहना पड़ेगा. पेशाब वे वहीं कोने में ही करते थे उसने बताया कि इस बीच वो कई बार जोर जोर से रोया. लिफ्ट में कोई लाइट पंखा भी नहीं थी. हमेशा से अलार्म दबाता रहता था पर कुछ नहीं हो पा रहा था.
ऑपरेटर ने बचाया जान
रवीचंद्रन के घर वालों को पता चला कि वो दफ्तर में नहीं है फिर उसने थाने में जाकर केस दर्ज करवाई. घर वाले भी सदमें में थे. घर वालों ने मेडिकल कॉलेज के परिसर मे उसकी तलाशी भी ली पर कहीं नहीं मिला. सोमवार को लिफ्ट ऑपरेटर वहां आया और लिफ्ट में फंसे पीड़ित को बाहर निकाला, फिर आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. राज्य के स्वास्थय विभाग के ने इस घटना का जांच का आदेश दिया और साथ ही लिफ्ट ऑपरेटर को भी निलंबित किया गया.