न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादी के द्वारा पहलगाम में हुए हमले से पूरा देश स्तब्ध है, यहां मासूम पर्यटकों को उसका धर्म पुछकर गोली मारी गई. इस हमले में कुल 26 लोग मारे गए. इसी के जवाब में भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए कुछ घोषनाएं की जिसे सुनकर पाकिस्तान बौखला गया. भारत ने सिंधु जल समझोता रोकने समेत और भी कई फैसले लिए हैं. इसमें पाकिस्तान से सभी तरह के कारोबार को बंद किया जाएगा, राजनायिकों को वापस भेजा जाएगा.
अटारी बार्डर पर सुबह से ही भीड़
पाकिस्तान ने बी वाघा बार्डर बंद करने का एलान किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का ये सिर्फ दिखावा मात्र ही है, भारत पहले से ही पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का कारोबार को रोका हुआ है. अटारी बार्डर पर सुबह से ही भीड़ है यहां रहने वाले पाकिस्तानी को जाने की चिंता है वहीं पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय तत्काल भारत भी लौटना चाह रहे हैं. पाकिस्तान के एक मीटिंग में वहां के पीएम शहबाद शरीफ ने कहा है कि भारत अगर कुछ कदम उठाता है तो हम भी करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं. पहलगाम हमले में पाकिस्तानी एंगल सामने आया है जिसके वजह से भारत पाकिस्तान के साथ सख्त रवैया अपना रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि सिंधु जल समझौता रोकना एक युद्ध से कम नहीं है.