न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोगों को नॉन-वेज खाना कितना पसंद हैं. जब आप बाहर खाने जाते है तो आप कई चीजें ध्यान रखते है, जैसे- बजट, टेस्ट, क्वालिटी, क्वांटिटी और भी बहुत कुछ. लोगों को सस्ते में अच्छा खाना खाना बहुत पसंद होता है पर क्या हो अगर अच्छा खाना खाने के चक्कर में हजारों रूपए का चूना लग जाए. जी हां, सही सुना आपने. इन दिनों चीन के एक रेस्टोरेंट में 5500 रूपए में हाफ प्लेट चिकन बिकने का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इतना ही नहीं इस रेस्टोरेंट का एक अजीबोगरीब दावा है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाए.आइये जानते है पूरा मामला.
जानकारी के अनुसार, शंघाई के एक क्लब रेस्टोरेंट में 480 युआन (करीब 5500 रूपए) में हाफ प्लेट चिकन परोसा जा रहा हैं. रेस्टोरेंट का दावा है कि यह चिकन एक विशेष ब्रीड 'सूरजमुखी चिकन' से आता है, जिसे विशेष रूप से शास्त्रीय संगीत सुनाकर और दूध पिलाकर पाला जाता हैं. इस चिकन की विशेषता यह है कि इसका मांस कोमल और स्वादिष्ट होता है, जिसे मिशेलिन स्टार शेफ भी पसंद करते हैं.
सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
इस अजीब दावे को सुनकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने मजाक करते हुए रेस्टोरेंट स्टाफ से पूछा कि क्या इसे सचमुच शास्त्रीय संगीत सुनाकर और दूध पिलाकर पाला गया हैं? रेस्टोरेंट स्टाफ ने इन्फ्लुएंसर की बात को पुष्टि करते हुए कहा कि यह 'सूरजमुखी चिकन' एक दुर्लभ ब्रीड है, जिसे ग्वांगडोंग प्रांत के एक फार्म में पाला जाता हैं. इसके अलावा चिकन को विशेष आहार, जिसमें सूरजमुखी के तने और मुरझाए हुए फूलों का रस शामिल होता है,वह दिया जाता हैं.
रेस्टोरेंट ने बताया कि सूरजमुखी चिकन को प्रीमियम माना जाता है और इसकी कीमत 200 युआन (लगभग 2400 रूपए) प्रति किलोग्राम हैं. यानी इस चिकन के फुल वर्शन की कीमत 1,000 युआन (करीब 11,800 रूपए) है, जो इसे बेहद महंगा बनाता हैं. जैसे ही इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर फैली, लोगों ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. कुछ यूजर्स ने इस विशेष चिकन को महज एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बताया.