न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन क्लासेस ने छात्रों के लिए एक नया विकल्प पेश किया है और अब उसी मंच पर कुछ शिक्षक अपनी अनोखी शैली से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शिक्षक 'हनुमान जी IAS क्लासेस' नामक यूट्यूब चैनल पर हनुमान जी के रूप में पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका पहनावा और अंदाज बिल्कुल भगवान हनुमान जैसा है, जिसमें वह मुकुट, गदा और पारंपरिक वस्त्र पहनकर छात्रों को UPSC की तैयारी के टिप्स दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में यह शिक्षक क्लास की शुरुआत में 'जय सियाराम' के साथ छात्रों का स्वागत करते है और फिर IAS की तैयारी के लिए टिप्स देने लगते हैं. इस अजीबोगरीब तरीका को देखकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई हैं.
'हनुमान जी IAS क्लासेस' चैनल महज दो हफ्ते पुराना है और इस चैनल पर सिंधु सभ्यता से लेकर 'कैसे पढ़ाई करें' जैसे विभिन्न विषयों पर वीडियो अपलोड किए गए हैं. हालांकि चैनल पर यह शिक्षक अपनी असली पहचान नहीं उजागर करते हैं.
चाहे आपको यह मजाक लगे या न हो लेकिन यह मामला एक सवाल उठाता है – क्या धर्म को इस तरह से व्यापारिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करना सही हैं? क्या यह किसी का अपमान है या बस एक नई ऑनलाइन ट्रेंड की शुरुआत? सोशल मीडिया पर चल रही बहस से यह स्पष्ट है कि इस मुद्दे पर अलग-अलग राय हैं.