न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केरल के कोल्लम शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ कार में देख गुस्से में आकर उसकी गाड़ी में आग लगा दी. इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
क्या हुआ था घटना के समय?
मंगलवार की रात करीब नौ बजे, 44 वर्षीय अनिला अपने दोस्त के साथ कार में यात्रा कर रही थी. पति पद्मराजन को जब इस बात का पता चला, तो उसने गुस्से में आकर अपनी गाड़ी से उनका पीछा करना शुरू किया. कोल्लम सिटी ईस्ट पुलिस स्टेशन के पास चेम्मामुक्कु इलाके में पद्मराजन ने उनकी कार को रोक लिया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
खौफनाक दृश्य
आग की भीषण लपटों में घिरी अनिला को गंभीर रूप से जलने के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं, उसके साथ यात्रा कर रहा व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने आरोपी पति पद्मराजन को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है कि उसने इस घिनौने कृत्य को क्यों अंजाम दिया.