न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कथावाचक और प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार उनका कारण कुछ अलग हैं. सोशल मीडिया पर उनके एक ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद यह चर्चा में है कि क्या जया किशोरी ने अब मॉडलिंग शुरू कर दी हैं. हालांकि इस तस्वीर के बारे में जया किशोरी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से फैल रही हैं.
क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?
वायरल हो रही तस्वीर में जया किशोरी एक लाल रंग के आउटफिट में ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है और फोटोशूट कराती दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जया किशोरी अब मॉडलिंग कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “मोह माया त्याग दो कहने वाली कथावाचक जया किशोरी, अब मॉडल शूट करवा रही हैं.”
हालांकि जब जया किशोरी के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर जाकर देखा गया, तो इस फोटो का कहीं भी जिक्र नहीं था. यही नहीं, जब इस फोटो की जांच AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से की गई, तो यह सामने आया कि तस्वीर को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए तैयार किया गया हो सकता हैं. AI टूल्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, 99 प्रतिशत संभावना है कि यह फोटो किसी AI द्वारा बनाई गई हो.
समान्य नहीं हैं महिला के हाथों की उंगलियां
इस तस्वीर में एक और खास बात देखी जा रही है – महिला के हाथों की उंगलियां असमान्य दिख रही है जो यह संकेत देती है कि फोटो में डीपफेक (Deepfake) या AI की मदद ली गई हो सकती हैं.