झारखंडPosted at: अक्तूबर 01, 2024 हजारीबाग जिला प्रशासन ने विभावि को उपलब्ध कराया 1.69 एकड़ भूमि
वीसी ने भौतिक निरीक्षण कर डीपीआर बनाने के दिए निर्देश
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विनोबा भावे विश्वविद्यालय की वीसी सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए 1.69 एकड़ भूमि का भौतिक निरीक्षण किया. मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार सुनील कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ मिथिलेश कुमार सिंह और कुल सचिव डॉ मुख्तार आलम भी उपस्थित थे. स्थल निरीक्षण के दरमियान कई बिंदुओं पर विमर्श किया गया. वीसी ने स्थल निरीक्षण के क्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही डीपीआर तैयार करने को कहा ताकि टी एस के लिए भवन निगम को प्रेषित किया जा सके. भवन निर्माण की सभी प्रकिया अविलंब पूरा करने की कोशिश करें. इसके पश्चात निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जा सकेगा.
मालूम हो कि जिला प्रशासन ने हाल में ही विश्वविद्यालय को 1.69 एकड़ जमीन उपलब्ध कराते हुए भवन निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी हैं. इस नए भवन में सभी स्ववितपोषित पाठ्यक्रम के विभाग शिफ्ट किए जाएंगे. जिससे अध्ययन अध्यापन का कार्य सही ढंग से चल सकेगा. वीसी विश्वविद्यालय के बगल की सरकारी भूमि को भी प्राप्त करने की कोशिश में लगी हुई हैं.