न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड के एक युवक ने मुंबई के एक फ्लैट में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है. युवक ने पहले फेसबुक लाइव किया फिर अपनी गर्लफ्रेंड के परिजन पर गंभीर आरोप भी लगाए. युवक पेशे से चार्टेड अकाउंटेड बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हजारीबाग का रहने वाला संदीप पासवान मुंबई में खुदकुशी करने से पहले फेसबुक लाइव किया फिर लड़की के परिजनों पर मानसिक व शारिरीक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि मामला 2018 में शुरु हुआ था. संदीप पासवान के साथ मुंबई की ही सपना पासवान नाम की लड़की का रिश्ता आया था. दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ने लगी. 2021 में सपना ने संदीप से फ्लैट खरीदने के नाम पर 12.5 लाख रुपए लिए थे. फिर संदीप ने शक होने पर पैसे वापस मांगने लगा था फिर 14 जून 2023 को सपना के परिजनों ने संदीप को मुंबई बुलाकर पैसे ले जाने को कहा पर मुंबई पहुंचने पर उनके साथ मारपीट की गई.
संदीप ने अपना बैंक स्टेटमेंट पेश कर हजारीबाग कोर्ट में सपना के परिजन के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज करवाया. संदीप का आरोप है कि पुलिस ने केस को गंभीरता से न लेकर सिविल मामला बता कर केस को टाल दिया.
संदीप का आरोप है कि लड़की के तरफ से उसे केस वापस लेने और पैसे न लौटाने के धमकी मिल रही है. 17 सितंबर को सुबह करीब 7 बजे फेसबुक लाइव आकर उसने फटी टीशर्ट फेसबुक लाइव करके दिखाया शरीर पर कई तरह के फटे निशान भी दिखाया. संदीप ने लाइव में कहा कि वो मानसिक प्रताड़ना से तंग आ चुका है. उसे आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है. संदीप के दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जबतक पुलिस वहां पहुंचती तब तक संदीप फांसी लगा कर अपनी जान दे दे चुका था.