Friday, Sep 20 2024 | Time 00:27 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हजारीबाग में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, गले पर फंदे के निशान, परिजनों का दावा – सांप ने काटा

मायके वालों ने लगाया बेरहमी से गला घोट कर हत्या करने का आरोप, पति गिरफ्तार,सात लोगों पर मामला दर्ज
हजारीबाग में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, गले पर फंदे के निशान, परिजनों का दावा – सांप ने काटा

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/ डेस्क: कटकमसांडी थाना क्षेत्र के खरिका गांव में एक विवाहिता का संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर पाकर कटकमसांडी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु शेख भिखारी मेडिकल कालेज व अस्पताल हजारीबाग भेज दिया हैं. ससुराल वालों के अनुसार सर्पदंश से उसकी मौत हुई हैं. मगर विवाहिता के शरीर में दाग व गले में रस्सी के निशान कुछ और कहानियां बयां कर रही हैं. दूसरी ओर शव को देख विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति पवन कुमार, सास सहित ससुराल के अन्य लोगों पर कठोर कार्रवाई करने एवं विवाहिता को मरनोपरांत न्याय दिलाने की मांग की हैं. 
 
पुलिस के मुताबिक प्रथम द्रष्टया यह हत्या का मामला हैं. बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विवाहिता की मृत्यु का खुलासा हो सकता हैं. उन्होने यह भी बताया है कि हत्या की पुष्टि होने के बाद दोषियों को बख्शा नही जाएगा. बता दें कि मृतिका का नाम शोभा देवी (उम्र 25 वर्ष) हैं. उसकी एक वर्ष की पुत्री भी हैं. पति पवन कुमार एक माह पूर्व मुंबई से घर आया था. पति पत्नी में अक्सर कलह होते रहती थी. मायके वालों ने बताया कि एक दिन पूर्व ही विवाहिता ने दूरभाष पर बताया था कि पति पवन कुमार का किसी से अतरंग सम्बन्ध हैं. विरोध करने पर मुझे बुरी तरह पिटाई की हैं. मुझे मायके ले जाइए, नही तो ससुराल वालों के साथ मिलकर पति मेरी हत्या कर देगा और वही हुआ. दूसरे दिन पुत्री की मौत की खबर मायके वालों को दी गई. विवाहिता की मायका बिहार सासाराम बताया गया.
 
 
मायके वालों ने यह भी बताया कि बेटी की मौत का कारण ससुराल वालों ने सर्पदंश बताया. मगर जब शव को देखा तो शरीर मे पिटाई का दाग व गले मे रस्सी का निशान था. बताया कि ससुराल वालों द्वारा हत्या की साक्ष्य छिपाने के लिए पुत्री के पैर के तलवे में पिन घुसेड़ एक दाग बनाकर सर्पदंश से मरने की खबर फैला दी हैं. जबकि सर्पदंश के चार निशान होता हैं. विवाहिता के मुंह से झाग भी नही निकल रहा था. मालूम हो कि करीब दो वर्ष पूर्व पवन और शोभा की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. मायके वालों ने अपने सामर्थ्य के मुताबिक दहेज व नकद राशि भी दिया था.
 
इन सभी बिंदुओं पर कटकमसांडी पुलिस जांच करते हुए ससुराल वालों से पूछताछ कर रही हैं. फिलहाल, विवाहिता की संदेहास्पद मौत को लेकर गांव में गम व गुस्सा का माहौल हैं.
 
अधिक खबरें
चांडिल में 4.10 करोड़ की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का भूमिपूजन
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:33 PM

विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक 4.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया। सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 10 लाख रुपये है।

हजारीबाग के रेवाली गांव में बिजली संकट से ग्रामीणों का आक्रोश
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:22 AM

पिछले 30 दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे रेवाली गांव के ग्रामीणों ने आज हजारीबाग बिजली विभाग के जीएम दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें हजारीबाग के लोहसिंहना फीडर से बिजली मिलती थी, लेकिन हाल में कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के नए पावर ग्रिड से सप्लाई शुरू होने के बाद से स्थिति खराब हो गई है।

लातेहार में चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:15 PM

जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक एक पाली में किया गया

चांडिल सुवर्णरेखा परियोजना आपदा प्रबंधन की बैठक में स्थानीय विधायक एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी का निर्देश पालन नहीं किया -सारथी महतो
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:34 PM

चांडिल डैम के जलस्तर में वृद्धि के बाद 50 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस विषय पर ईचागढ़ की पूर्व विधायक दिवंगत साधुचरण महतो की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सारथी महतो ने चांडिल के जयदा में आयोजित प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप लगाए।

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:32 PM

चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड के कुईडीह गांव में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए