Friday, Sep 20 2024 | Time 00:35 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हजारीबाग: थानेदार नशीले पदार्थों की अवैध कारोबार पर लगाएं अंकुश- एसपी

हजारीबाग: थानेदार नशीले पदार्थों की अवैध कारोबार पर लगाएं अंकुश- एसपी

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का नेतृत्व एसपी अरविंद कुमार सिंह ने किया और इसमें जिले के सभी डीएसपी और थानेदारों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान एसपी ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और इस संबंध में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से मतदान केंद्रों की निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वाले शरारती तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
 
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने पिछले महीने हुए बड़े आपराधिक कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. उन्होंने चार वर्षों से लंबित कांडों को प्राथमिकता से निष्पादित करने, संगठित अपराध गिरोहों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने और अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करने पर जोर दिया. एसपी ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए (कंट्रोल ऑफ क्राइम एक्ट) और एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके साथ ही अवैध पोस्ता/अफीम की खेती और ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की बात कही. महिला प्रताड़ना और हिंसा के मामलों में तेजी से कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल देते हुए एसपी ने पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी से संबंधित कांडों को 60 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने नशाखोरी और नशीले पदार्थों की अवैध कारोबार पर रोक लगाने और इसमें संलिप्त कारोबारियों को गिरफ्तार करने पर जोर दिया.
 
 
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए. एसपी ने कहा कि अफवाहें समाज में अशांति फैलाने का मुख्य कारण होती है और इस पर सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में नियमित छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश भी एसपी ने दिया. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ाने और वहां के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक हैं. जमीन संबंधित मामलों के समाधान के लिए संबंधित अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर निष्पादन करने का निर्देश भी एसपी ने सभी थानेदारों को दिया.
 
उन्होंने कहा कि भूमि विवादों के कारण कई बार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाती है, जिसे रोकने के लिए अधिकारियों के बीच समन्वय आवश्यक हैं. बैठक के अंत में एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का पालन करने और जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समर्पित रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव और दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी को सतर्क रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि जिले में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे.
 
अधिक खबरें
चांडिल में 4.10 करोड़ की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का भूमिपूजन
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:33 PM

विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक 4.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया। सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 10 लाख रुपये है।

हजारीबाग के रेवाली गांव में बिजली संकट से ग्रामीणों का आक्रोश
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:22 AM

पिछले 30 दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे रेवाली गांव के ग्रामीणों ने आज हजारीबाग बिजली विभाग के जीएम दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें हजारीबाग के लोहसिंहना फीडर से बिजली मिलती थी, लेकिन हाल में कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के नए पावर ग्रिड से सप्लाई शुरू होने के बाद से स्थिति खराब हो गई है।

लातेहार में चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:15 PM

जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक एक पाली में किया गया

चांडिल सुवर्णरेखा परियोजना आपदा प्रबंधन की बैठक में स्थानीय विधायक एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी का निर्देश पालन नहीं किया -सारथी महतो
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:34 PM

चांडिल डैम के जलस्तर में वृद्धि के बाद 50 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस विषय पर ईचागढ़ की पूर्व विधायक दिवंगत साधुचरण महतो की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सारथी महतो ने चांडिल के जयदा में आयोजित प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप लगाए।

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:32 PM

चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड के कुईडीह गांव में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए