प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: रिसर्च क़े क्षेत्र में विश्व में सर्वश्रेष्ठ नंबर लाने वाले आईआईटीयन दीपक राम को शनिवार को प्रखंड सभागार में सम्मानित किया गया. सम्मानित करने वालो में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव कैलाश प्रसाद मेहता, समाजसेवी महावीर प्रसाद मेहता, 20 सूत्री सदस्य दिगम्बर कुमार मेहता व मुखिया प्रतिनिधि दयानन्द मेहता शामिल है. सभी ने साइंटिस्ट दीपक राम को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौक़े पर बीडीओ संतोष कुमार ने दीपक को बधाई और शुभकामनायें डेते हुए कहा कि दीपक कि सफलता से पूरा प्रखंड गौरवांवित हुआ है. दूसरे बच्चों को दीपक से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. दीपक राम प्रखंड क़े चपरख गांव निवासी मुरली राम का पुत्र है. लेकिन वे वर्तमान में कोडरमा जिले क़े चन्दवारा प्रखंड में रहते हैँ. दीपक की प्रारंभिक शिक्षा मवि हदारी से शुरू हुई. बचपन से मेघावी दीपक का नामांकन नवोदय विद्यालय बोंगा में हो गया जहाँ उसने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर उच्च शिक्षा क़े लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी की और रिसर्च में जुट गए. दीपक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय क़े सीनियर रिसर्चर हैँ. इंग्लैंड (यूके) में रिसर्च क़े क्षेत्र में आईइइइ सोसाइटी द्वारा 27 जुलाई को 5000 डॉलर और मैडल देकर उन्हें सीनियर रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया की विदेश में रिसर्च अवार्ड से सम्मानित होकर उन्होंने पहली बार बीएचयू को सम्मान दिलाया. दीपक राम ने कहा कि तीन तरह का रिसर्च कर भारत सरकार के पास भेजा हूँ. वहां से अगर अप्रूवल हो जाता है तो मैं और आगे निकल जाऊंगा. कार्यक्रम में में मुख्य रूप से रामफल मेहता, सुरेंद्र मेहता, पूर्व उप मुख्य नरेश मेहता, रमेश मेहता, मथुरा प्रसाद मेहता, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार उर्फ राजकुमार, अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर राम, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दास, शिक्षक सेवाराम, विशेश्वर राम, राजेंद्र रवि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
ये भी पढे: घाघरा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, इन लोगों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई