Tuesday, Jan 21 2025 | Time 07:03 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड की सर्द हवाओं में, हाथ-पांव जमा देने वाली ठंड, जानें कब मिलेगी राहत
झारखंड


सीएचसी बुढ़मू परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

सीएचसी बुढ़मू परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: सीएचसी बुढ़मू के परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुरेश बैठा, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझू, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ईशानी सिंह और विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मेला में आये ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. 
 
स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन के बाद विधायक लोथमाना गए और वहां डीएमएफटी फंड से बनने वाले दो पथों कि शिलान्यास किया. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि सड़क, नाली, पेयजल, शिक्षा में व्यापक सुधार मेरी प्राथमिकता में शामिल है. आप हमें समस्याओं से अवगत कराए हमारा प्रयास होगा कि समस्या का तत्काल समाधान हो. आने वाले समय में खलारी, बुढ़मू और कांके में समाधान केंद्र खोलने की बात भी कही.
 
 
अधिक खबरें
बरवाडीह बाजार में व्यवसायिक संघ की बैठक आयोजित, बुधवार को सामूहिक बाजार बंद करने का लिया गया निर्णय
जनवरी 20, 2025 | 20 Jan 2025 | 10:59 PM

सोमवार को बरवाडीह के बाजार शेड में व्यवसायिक संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने की. यह बैठक शाम 7 बजे शुरू हुई, जिसमें बाजार से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में बरवाडीह बाजार में हाल ही में हुई दो ज्वेलरी दुकानों में चोरी की घटनाओं का अब तक समाधान न होने और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई. व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दिनांक 22 जनवरी 2025, बुधवार को पूरे बाजार में सामूहिक रूप से दुकानें बंद रखी जाएंगी.

चपरी गांव में भीम आर्मी के अध्यक्ष ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
जनवरी 20, 2025 | 20 Jan 2025 | 10:54 PM

बरवाडीह प्रखंड के छेचा पंचायत अंतर्गत चपरी गांव में ठंड से बचाव के लिए भीम आर्मी के अध्यक्ष सूरज मेहरा द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के निर्देश पर गांव की करीब आधा दर्जन से अधिक वृद्ध महिलाओं को कंबल प्रदान किए गए.

बगोदर में एएसआई झारखंड चैप्टर ने किया नि:शुल्क हर्निया-हाइड्रोसील सर्जरी
जनवरी 20, 2025 | 20 Jan 2025 | 10:50 PM

बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को एएसआई झारखंड चैप्टर के गिरिडीह सिटी ब्रांच की ओर से नि:शुल्क हर्निया और हाइड्रोसील सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आठ हाइड्रोसील के सफल ऑपरेशन किए गए, जबकि तीन हर्निया मरीजों को चिन्हित किया गया. इन मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन सरिया के देवकी अस्पताल में किया जाएगा.

अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम केंद्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जनवरी 20, 2025 | 20 Jan 2025 | 10:34 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम केंद्रीय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
जनवरी 20, 2025 | 20 Jan 2025 | 7:02 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.