प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: सोमवार को बरवाडीह के बाजार शेड में व्यवसायिक संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने की. यह बैठक शाम 7 बजे शुरू हुई, जिसमें बाजार से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में बरवाडीह बाजार में हाल ही में हुई दो ज्वेलरी दुकानों में चोरी की घटनाओं का अब तक समाधान न होने और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई. व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दिनांक 22 जनवरी 2025, बुधवार को पूरे बाजार में सामूहिक रूप से दुकानें बंद रखी जाएंगी.
बैठक में व्यवसायिक संघ के प्रमुख सदस्य उपाध्यक्ष स्वरित छाबड़ा ,राजीव कुमार, मनोज सोनी, सतीश प्रसाद, विनोद ठाकुर, गुलाम असगर, विशाल कुमार, मुकेश कुमार समेत कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे. सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि बाजार बंद करके प्रशासन को ठोस कार्रवाई के लिए बाध्य किया जाएगा. अध्यक्ष दीपक राज ने कहा, "व्यापारियों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने और सुरक्षा के प्रति प्रशासनिक उदासीनता से व्यापारी वर्ग में असुरक्षा और नाराजगी का माहौल है. सामूहिक बाजार बंद के माध्यम से हम अपनी एकजुटता दिखाएंगे और प्रशासन को यह संदेश देंगे कि व्यापारियों की समस्याओं को अनदेखा करना अब संभव नहीं है."
उन्होंने सभी दुकानदार भाइयों से अपील की कि वे इस बंदी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी एकता का परिचय देकर इसे सफल बनाएं. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है और चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होता है, तो भविष्य में व्यवसायिक संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इस बैठक को सभी व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए बाजार बंदी को सफल बनाने का संकल्प लिया. बाजार बंद के इस फैसले को सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर समर्थन दिया है, जिससे प्रशासन पर दबाव बनाने की योजना को बल मिला है.