न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पूरे देश में वक्फ बिल को लेकर चर्चा हैं. जहां एनडीए नेता इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं इंडिया गठबंधन के नेता ने इस बिल का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. इस बिल को लेकर झारखंड में भी इंडिया गठबंधन के नेता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी लगातार बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने वक्फ संशोधित कानून पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'मैं अदानी और अंबानी को वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन बेचने नहीं दूंगा'.
उन्होने आगे कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करता हूँ कि हमारा समाज न तो आपको वोट देता है, न ही हम आपसे कोई विशेष अपेक्षा रखते हैं. फिर भी आप बार-बार हमारे 'नकली हितैषी' क्यों बनते हैं? कृपया उन समाजों और वर्गों के हितों की चिंता करें जिन्होंने आपको अपना समर्थन दिया है. उनके विकास के लिए कार्य करें, उनकी ज़मीन पर योजनाएं बनाएं. हमारी ज़मीन और हमारे अधिकारों से दूर रहें, यही हमारे लिए पर्याप्त होगा. और कृपया हमें हमारे हाल पर छोड़ दीजिए.