न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कल शासी परिषद की बैठक में हुए निर्णय पर प्रमुख विपक्षी पार्टी BJP ने सवाल उठाए है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि झारखंड में कफन योजना फिर से शुरू — ये असंवेदनशीलता विफलता की स्वीकारोक्ति है ! झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कफन योजना को पुनः शुरू करने की घोषणा, राज्य सरकार की विफल नीतियों और जमीनी हकीकत का कड़वा सच उजागर करती है.जब राज्य की जनता बेहतर इलाज, दवा और स्वास्थ्य सेवाओं की मांग कर रही है, तब सरकार "कफन" की योजना शुरू कर रही है — ये शर्मनाक नहीं तो और क्या है?
बाउरी ने आगे कहा कि क्या झारखंड में अब सरकार को उम्मीद ही नहीं कि किसी मरीज को बचाया जा सकता है? क्या सरकार की प्राथमिकता अब जीवन बचाने की जगह मृत्यु के बाद की औपचारिकताएं रह गई हैं? उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जी, जनता को जीवन चाहिए, कफन नहीं. योजनाएं बनाइए जो जीवन बचाएं, न कि जो मौत को शालीनता दें.