झारखंडPosted at: फरवरी 29, 2024 अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई पूरी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः साहिबगंज में 1000 करोड़ की अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई पूरी हुई. मामले में पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बता दें, मामले में आरोपियों का आरोप गठन होना है वहीं इस मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए आरोपियों ने कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन फाइल की है. आरोप है कि पंकज मिश्रा अपने कंपनियों के जरिए पत्थर का कारोबार करता था वहीं इस मामले में आरोपी पंकज मिश्रा का भगवान भगत काम देखा करता था. उसके (भगवान भगत) के घर पर ईडी ने 8 जुलाई 2022 को छापेमारी की थी जहां से 28.50 लाख कैश बरामद की गई थी.