न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बालू की किल्लत पर सूबे में सियासत जारी हैं. बिहार से आने वाले बालू पर राज्य सरकार टैक्स लगाएगी. सतारूढ़ दल जेएमएम ने बताया, दूसरे राज्य से आवक सामग्री पर टैक्स नहीं लगाने से राजस्व की छती होती है. सभी बालू घाटों से जल्द उठाव होगा. बालू की किल्लत दूर होगी. बालू घाटों के नीलामी के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
वही, भाजपा राज्य सरकार को टैक्स की सरकार बता रही है. हर सामग्री पर सरकार टैक्स लगा रही है. 4 सौ से अधिक बालू घाटों के अब तक नीलामी नहीं हुए है. नीलामी नहीं होने से बालू की किल्लत बढ़ रही है. दोगुने दाम पर बालू की खरीदारी करने को लोग विवश हो रहे हैं. आम लोगों की परेशानी बढ़ रही हैं. लोगों के बजट पर असर पड़ रहा है. गरीब लोग दो कमरे तक का मकान नहीं बना पा रहे हैं.