न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रेमडीशिविर कालाबाजारी मामले में आरोपी राजीव कुमार और मनीष कुमार सिन्हा के डिस्चार्ज पिटीशन पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए साइबर क्राइम एंड ड्रग कॉस्मेटिक मामले में स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट अपना फैसला 3 अप्रैल को सुनाएगी.
बता दें, कोरोना काल में आरोपियों ने आपदा में अवसर ढूंढा था था इस बीच 250 वायल रेमडी शिविर की कालाबजारी हुई थी. जिसमें फर्जी दस्तावेज और अनाधिकृत रूप से रेमडी शिविर इंजेक्शन की बिक्री की गई थी. वहीं इस कालाबाजारी का न्यूज11 भारत ने बड़ा खुलासा किया था. और प्रमुखता से कालाबाजारी की खबर दिखाई थी. जिसके बाद न्यूज11 भारत की खबर पर झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था.
मामले में जांच के लिए एडीजी अनिल पलटा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. इस संबंध में जांच पूरी करते हुए हुए एसआईटी की तरफ से अदालत में चार्जशीट दाखिल किया गया है. मामले में दोनों आरोपी राजीव कुमार और मनीष कुमार सिन्हा के खिलाफ एसआईटी ने 26 जून 2021 को पहला आरोप पत्र दाखिल किया था कोतवाली थाना में कांड संख्या 107/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुआ था.