न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न एवं गवाहों को धमकाने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनील तिवारी की ओर दो अलग-अलग याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में राज्य सरकार की ओर से बहस करने के लिए समय की मांग की गई है. हाईकोर्ट के एकलपीठ ने समय देने के आग्रह को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 3 अक्टूबर निर्धारित की है.
बता दें कि सुनील तिवारी के याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले में चार सप्ताह में निर्णय लेने का आदेश जारी किया है. सुनील तिवारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न, जाती सूचक शब्दो का इस्तेमाल और गवाहों को धमकाने का आरोप है. मामले में हाईकोर्ट ने फिलहाल सुनील तिवारी पर किसी भी तरह के पीड़क कारवाई एवं चार्ज फ्रेम पर रोक लगा रखी है.