न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की जमानत याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई पूरी हो गई है. सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अदालत किस प्रकार का निर्णय सुनाती है. संजीव सिंह पर धनबाद के पूर्व मेयर नीरज सिंह की हत्या का आरोप है और वह इस मामले में विचाराधीन बंदी हैं. उनकी पत्नी रागिनी सिंह झरिया सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं.
बता दें कि 21 मार्च 2017 को सरायढेला में नीरज सिंह समेत चार की हत्या हुई थी. पूर्व विधायक संजीव सिंह 11 अप्रैल 2017 से पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद है. इससे पहले भी हाईकोर्ट से संजीव सिंह की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.