न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची के बरियातु स्थित जमीन घोटाला मामले में आरोपी अमित अग्रवाल की डिस्चार्ज पिटीशन पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में आज ईडी की तरफ से सुनवाई पूरी हुई जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब 5 मार्च को आरोपी अमित अग्रवाल की ओर से बहस की जाएगी.
बता दें, बरियातु के बड़गाईं अंचल में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपियों पर जल्द आरोप गठन होना है. इससे पहले आरोप मुक्त कराने के लिए आरोपियों ने डिस्चार्ज पिटीशन फाइल किया है. बता दें इस मामले में आरोपियों पर मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री करने का आरोप है. इस मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन, निलंबित उपराजस्व भानु प्रताप प्रसाद समेत कई जमीन कारोबारी जेल में बंद है.