झारखंडPosted at: जनवरी 22, 2025 JSSC CGL पेपर लीक मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जांच के स्टेट्स रिपोर्ट जमा करने का दिया निर्देश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित CGL परीक्षा के पेपर लीक मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई हुई. यह मामला तब सुर्खियों में आया जब CGL परीक्षा के पेपर लीक होने से खबर सामने आई, जिसके बाद राज्य सरकार ने CID को मामले की जांच सौंप दी. इस मामले में राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ने पक्ष रखा और साथ ही स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए सरकार ने 4 सप्ताह का समय मांगा हैं. जिसपर कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय दिया हैं. वहीं प्रार्थी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार ने पक्ष रखा. इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च 2025 को हैं. बता दे कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रार्थी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की औरपिछली सुनवाई पर कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाया था.