झारखंडPosted at: जनवरी 22, 2025 भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मी राजेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भ्रष्टाचार के विरुद्ध झारखंड की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की दबिश देखने को मिली हैं. एसीबी की टीम ने नामकुम अंचल के राजस्व कर्मी के रांची, गुमला और बिहार के औरंगाबाद स्थित उनके घर पर दबिश दी. वही नामकुम अंचल कार्यालय में राजेश के ऑफिस में भी दबिश दी. सर्च ऑपरेशन के दौरान राजेश के दफ्तर और घर की बारीकी से जांच की गई. वही कुछ दस्तावेजों को बरामद किया गया. रांची के मोराबादी स्थित उनके आवास पर छापेमारी खत्म होने के बाद एसीबी की टीम चली गई. हालांकि रेड से संबंधित कोई जानकारी एसीबी टीम के द्वारा साझा नहीं की गई हैं. मामले में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार रजक और शहर अंचल के अंचलाधिकारी मुंशी राम के बीच नजदीकियां थी और इसे लेकर एसीबी को जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर ये पूरा रेड कंडक्ट किया गया हैं.