झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 05, 2024 रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई सुनवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई हुई. मामले में दायर एक्टिविस्ट पंकज कुमार यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई की गई. मामले में अदालत ने सरकार एवं एसीबी से जवाब मांगा है. इसके साथ ही 3 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुइस मरांडी और रणधीर सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दायर है.