राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने जब से पदभार संभाला है तब से वह लगातार सरकार पोषित स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे है. इस बार उन्होंने तमाड़ के सलगाडीह में स्तिथ एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण किया. झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा देर शाम तमाड़ पहुंचे. उनके साथ स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा भी मौजूद थे.
मंत्री और विधायक ने तमाड़ के सलगाडीह में स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पहुंचे और स्कूल की दैनिक गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके अंतर्गत स्कूल में खानपान को लेकर छात्रों से जानकारी ली. तथा उन्होंने किचन, छात्रों को मिलने वाले पोशाक,जूते आदि की अद्यतन जानकारी ली. विद्यालय में नियमित गतिविधि से मंत्री ने संतोष व्यक्त किया तथा अन्य कई शिक्षाप्रद दिशा निर्देश दिया.
झारखंड सरकार में अनुसूचित जनजाति विभाग के मंत्री चमरा लिंडा पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार विद्यालयों का दौरा कर रहे हैं. अपने इस संकल्प के तहत सरकार पोषित स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की. साथ ही, स्कूल भवन और विद्यालय के रजिस्टर व अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी जांच की और स्कूल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर आदित्य नाग,ललित मुंडा,शिवराम कश्यप,आलोक बेग आदि भी उपस्थित थे.