न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुराना केस उठाने की धमकी देकर दो सगे भाइयों पर किए गए जानलेवा हमला मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. आरोपियों का बयान दर्ज होने के बाद अपर न्याययुक्त आनंद प्रकाश की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. अब 27 फरवरी को कोर्ट फैसला सुनाएगा. बता दें कि पुराना केस उठाने की धमकी देकर दो सगे भाई पर जानलेवा हमला किया गया था.
घटना को लेकर मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी औसाफ आलम ने नामकुम थाना में कांड संख्या 279/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी में कहा गया था कि औसाफ आलम 22 अगस्त 2022 को रात्रि 10 बजे अपने घर लौट रहा था. तभी चार आरोपी सुहेल, जब्बार, अरबाज और आरिफ ने केस उठाने की धमकी देकर चाकू से हमला कर दिया. औसाफ आलम को बचाने के लिए जब उसका भाई रज़ा आलम आया तो उनपर पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया गया. हमलावरों के द्वारा जानलेवा हमला किए जाने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सुहेल और जब्बार मामले में ट्रायल फेस कर रहे हैं.