न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में आज सोमवार 24 फरवरी को राज्य में संवैधानिक पदों पर नियुक्ति को लेकर सुनवाई हुई. इनमे लोकायुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उक्त नियुक्तियां नेता प्रतिपक्ष के चुनाव न होने के कारण नहीं हो पा रही है. इसके बाद इस मामले की सुनवाई को लेकर कोर्ट ने मार्च महीने के अंतिम सप्ताह की डेट दी है.
आपको बता दें कि राज्य में राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्त, मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त सहित कई संवैधानिक संस्थाओं के पद बीते कुछ वर्षों से रिक्त है. ऐसे में हाईकोर्ट इन रिक्त पदों को भरने के लिए काफी गंभीर है. सरकार ने इन पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति को लेकर निर्देश भी दिया है. लेकिन पेंच नेता प्रतिपक्ष के नियुक्ति नहीं होने के कारण फंसा हुआ है.