बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय परिसर में दीपू कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. दीपू कुमार, झारखंड प्रशासनिक सेवा के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार के उपसचिव के पद पर पदस्थापित थे. आज सुबह पारस हॉस्पिटल धुर्वा, रांची में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे सरायकेला-खरसावां जिला में इचागढ़ के बी.डी.ओ एवं एल.आर.डीसी, डीए.एल.ओ के पद पर अपनी सेवा दें चुके है. जमशेदपुर में भी कार्यरत थे. वे काफी मृदुभासी एवं आमजनों के बीच लोकप्रिय थे, आज दिवंगत आत्मा के शांति के लिए समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मौन धारण किया गया. मौके पर परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए. आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, ADC जयवर्धन कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं समाहरणालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.