Wednesday, Apr 16 2025 | Time 01:47 Hrs(IST)
झारखंड


Weather Update: रांची में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Update: रांची में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: रांची में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने तत्कालीन मौसम चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले 7 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश-वज्रपात को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

 

बीते 24 घंटों में राजधानी रांची समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे. रांची सहित पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज और गोड्डा जैसे जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. पूर्वी सिंहभूम में तो 17.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया हैं. मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

 

बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में यह बदलाव एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है, जो मध्य प्रदेश, ओडिशा, बंगाल और झारखंड से होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. इस सिस्टम के असर से राज्य में मौसम में उतार-चढ़ाव देखी जा रही है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.  और इससे तापमान में भी गिरावट हो सकती हैं. इसको लेकर पूरे राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

 


 


 


 
अधिक खबरें
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाहदेव
अप्रैल 15, 2025 | 15 Apr 2025 | 10:08 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के महाधिवेशन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि महाधिवेशन में झारखंड कल्याण को छोड़ सिर्फ परिवार कल्याण पर अमल किया गया. प्रतुल ने कहा भाजपा लंबे समय से कह रही थी कि झामुमो का अगला अध्यक्ष भी सोरेन परिवार से ही होगा. और हुआ भी वही.मुख्यमंत्री के पास बहुत बेहतर अवसर था कि वह अपने दल के किसी समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता को अध्यक्ष बना सकते थे. लेकिन मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेवारी होने के बावजूद भी उन्होंने किसी पर विश्वास करना उचित नहीं समझा. प्रतुल ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों में यही होता है अध्यक्ष समेत तमाम प्रमुख पदों पर परिवार के ही सदस्यों को बैठाया जाता है.आम कार्यकर्ता को सिर्फ हाथ उठाने के लिए बुलाए जाते हैं.

रिम्स 59वीं शासी परिषद की बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
अप्रैल 15, 2025 | 15 Apr 2025 | 9:58 PM

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची की 59वीं शासी परिषद की बैठक आज संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में रिम्स की कार्यप्रणाली को और अधिक सुचारू, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने हेतु कई अहम निर्णय लिए गए.

जो संविधान का नहीं, वह देश का नहीं और जो देश का नहीं वह किसी का नहीं: आदित्य साहू
अप्रैल 15, 2025 | 15 Apr 2025 | 9:39 PM

मंत्री हफीजुल हसन द्वारा संविधान के अपमान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रोश प्रकट करते हुए यह निर्णय लिया है कि आगामी 17 अप्रैल को हफीजुल हसन द्वारा दिए गए बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रदर्शन जिला स्कूल से शुरू होकर राज भवन तक जाएगा और राज्यपाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा. विरोध प्रदर्शन के तैयारी को लेकर हुई बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भारतवर्ष में उसे व्यक्ति को रहने का अधिकार नहीं है. जो संविधान को नहीं मानता उसे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं. एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति किस प्रकार संविधान का अपमान कर सकता है?

रांची के कोकर इलाके में कपड़ा दुकान में चोरी, गूंजा रेडिमेड एंड जायसवाल स्टोर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
अप्रैल 15, 2025 | 15 Apr 2025 | 9:00 PM

रांची के कोकर इलाके में कपड़ा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. गूंजा रेडिमेड एंड जायसवाल स्टोर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. दुकान के छत को काट कर घुसे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दुकान में रखे कीमती सामान के साथ नगद,कपड़ा सहित जेवरात की चोरी हुई. अपराधी लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे कर फरार हुए. मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं, चोरी की घटना के बाद दुकानदारों ने आक्रोश जताया है. व्यवसायियों ने सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग की मांग की है.

JPSC घोटाला: 40  चार्जशीटेड आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई, अगली सुनवाई की अलग-अलग तारीख निर्धारित
अप्रैल 15, 2025 | 15 Apr 2025 | 3:49 AM

बहुचर्चित द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामले में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, तत्कालीन सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, राधा गोविंद नागेश, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक एलिश ऊषा रानी, बोर्ड पैनल एक्सपर्ट सोहन राम और बटेश्वर पंडित सीबीआई की विशेष कोर्ट में शसरीर उपस्थित हुए. सीबीआई की दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर विशेष कोर्ट द्वारा आरोपियों को समन जारी किया गया है. समन जारी होने के बाद आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.