न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मुख्यमंत्री के तौर पर ग्रहण किया पदभार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण करने के बाद सिद्धो कान्हू और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सीएम हेमंत सीधे प्रोजेक्ट भवन पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया.
स्टीफन मरांडी होंगे प्रोटेम स्पीकर
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर से आहूत होगा. वहीं, वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है.
देखें तस्वीरें
रांची के मोरहाबादी मैदान में आज झारखंड का राजनीतिक इतिहास एक नया मोड़ लेने जा रहा हैं. हेमंत सोरेन, झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेंगे. शाम 4 बजे राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. इस समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
शपथ ग्रहण करने के बाद हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन जाकर पदभार ग्रहण करेंगे. जहां कैबिनेट की बैठक होगी. शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन सिद्धू कान्हु और बिरसा मुंडा की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पहुंचे.
रांची के मोरहाबादी मैदान में कड़ी सुरक्षा
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. VVIP के आने वाली रूठ पर भारी संख्या में जवानों की तैनाती हैं. अलग-अलग जगह पर पार्किंग व्यवस्था बनाया गया हैं. कड़ी जांच के बाद ही मोरहाबादी में इंट्री दी जा रही हैं.
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे दिशोम गुरु शिबू सोरेन
कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं.
गुरुजी शिबू सोरेन के आवास के लिए रवाना हुए हेमंत सोरेन
कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास से अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ गुरुजी शिबू सोरेन के आवास के लिए रवाना हुए. शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन शिबू सोरेन को लेकर पहुंचेंगे.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रांची पहुंचे.
TMC सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रांची पहुंची हैं. एयरपोर्ट पर तूणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रांची पहुंचे. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उनका स्वागत किया.
राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रांची पहुंचे.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पुंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रांची पहुंचे. उनके साथ दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया भी मौजूद हैं.
यह दिग्गज नेता पहुंचे कार्यस्थल:
- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर
- सह प्रभारी श्रीबेला प्रसाद
- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर
- जेएमएम विधायक मथुरा महतो
- मलिकार्जुन खरगे के सचिव प्रणब झा
- तेलंगाना के डिप्टी सीएम विक्रमार्क भट्टी मल्लू
- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पहुंचे
- कांग्रेस विधायक निशात आलम पहुंची
- कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी पहुंचे
- राजद विधायक संजय सिंह यादव और सुरेश पासवान पहुंचे
- सांसद कालीचरण मुंडा और नलिन सोरेन पहुंचे
- विधायक लुईस मरांडी और दशरथ गगराई
- तेजस्वी यादव पहुंचे
- दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचे
- पप्पू यादव पहुंचे
- अखिलेश यादव पहुंचे
- राज्यसभा सांसद राघव चड्डा पहुंचे