Saturday, Jan 18 2025 | Time 07:38 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Updates: राज्यभर में नहीं मिल रहे ठंड से राहत के संकेत, शीतलहर का छाया कहर
झारखंड


हिलटॉप आउटसोर्सिंग नियमों का उल्लंघन कर लगातार कर रही है ब्लास्टिंग, बस्तियों के घर में आ रही है दरार, खतरे के साए में रह रहे है लोग

हिलटॉप आउटसोर्सिंग नियमों का उल्लंघन कर लगातार कर रही है ब्लास्टिंग, बस्तियों के घर में आ रही है दरार, खतरे के साए में रह रहे है लोग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिलटॉप आउटसोर्सिंग एजेंसी जो की कोयला खनन का काम करती है. वह नियमों की धज्जियां उड़ाकर काम करती है. जी हां आपने सही सुना. इसका साफ़ उदाहरण रजक बस्ती और तिवार बस्ती में देखने को मिलता है. पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करते हुए BCCL की हिलटॉपर आउटसोर्सिंग एजेंसी ब्लास्टिंग का काम करती है. वह सिर्फ एक बार नहीं है लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए ब्लास्टिंग कर रही है. इस कारण से दोनों ही बस्तियों में मौजूद घरों में दरारें आ गई है. वहां के लोगों को मजबूरन अपनी जान जोखिम में डालकर खतरे के साए में रहना पड़ रहा है. वहीं अगर बाल करें BCCL प्रबंधन की तो वह बस्ती वालों की बातें सुनने को तैयार ही नहीं है. 
 
सरयू राय ने किया बस्तियों का दौरा
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से JDU विधायक सरयू राय ने शुक्रवार 17 जनवरी धनबाद गए. इसके बाद उन्होंने रजक बस्ती और तिवारी बस्ती का दौरा किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए दोनों बस्तियों की हालत दिकाही. उन्होंने दिखाया कि कैसे नियमों का उल्लंघन करते हुए लगातार हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी ब्लास्टिंग कर रही है. इसके कारण दोनों ही बस्तियां तबाह हो रही है. दीवारों के साथ-साथ जमीन में भी दरारें साफ़ दिखाई दे रही है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ग्रामीणों की समस्याएं कोई नहीं सुन रहा है. BCCL भी नहीं सुन रहा है, ना ही जिला प्रशासन सुन रहा है और ना ही प्रदूषण नियंत्रक सुन रहे है. ब्लास्टिंग के कारण तिवार बस्ती के घरों के साथ-साथ जमीन में भी दरें आ गई है. वहीं रजक बस्ती तो पूरी तरह तबाह हो गई है. इस कारण से सारे बस्तीवासी परेशान है.  
 
पहले भी हो चुका है खूनी संघर्ष
यह पहली बार नहीं है कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठे है. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी ने बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में दीवार खड़ा किया था. ऐसे में इसे लेकर विवाद हो गया और यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों आमने सामने आ गए. इसमें जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इसमें डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह घायल हो गए थे.  इस मामले में करू यादव को पुलिस ने बिहार के जमुई से गिरफ्तार किया था. ऐसे में अब हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यप्रणाली को लेकर एक नया सवाल खड़ा हो गया है. इसमें उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन करके लगातार ब्लास्टिंग की जा रही है. ऐसे में इसकारण से बस्तिओं का सतिव्य खत्म होने के कगार पर खड़ा है. 
 
 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Updates: राज्यभर में नहीं मिल रहे ठंड से राहत के संकेत, शीतलहर का छाया कहर
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 6:45 AM

राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में अच्छी-खासी ठंड पड़ी है. ऐसे में दिन में भी लोगों को ठिठुरते हुए देखा गया है. इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य के अन्य जिलों में भी यही हाल था. राज्यभर में आंशिक बादल छाए हुए थे. इस कारण से दिन में भी कश्मीर जैसी ठंड महसूस हुई. वहीं बात करें शाम की तो जबरदस्त शीतलहर चल रही थी. इस कारण तापमान उठा ही नहीं. वहीं आज की बात करें यानी शनिवार 18 जनवरी को भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.

प्रमुख ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार के आरोपी बीपीओ राजेश पासवान को कार्य मुक्त करने का किया मांग
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 10:41 PM

सिमरिया थाना में कांड संख्या 164/24 के तहत रिश्वत लेने को लेकर बीपीओ राजेश पासवान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी पूर्व बीडीओ विनय कुमार ने कराई थी. जहां बीपीओ राजे पासवान ने न्यालय से बेल मिलते हीं प्रखंड कार्यालय में ज्वाइन करने को लेकर लगा रहे है कई बड़ी पैरवी.

रांची DC मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार DTO ने चलाया जांच अभियान, टैक्स डिफॉल्टर और ओवरलोडेड वाहनों की हुई जांच
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 10:06 PM

उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार आज 17 जनवरी को जिला परिवहन पदाधिकारी अखलेश कुमार द्वारा दलादली एवं तुपुदाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाण, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जाँच जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची अखलेश कुमार द्वारा की गई की गई.

ST-SC के कल्याण हेतु गठित सात सदस्यीय संसदीय समिति के सदस्यों ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 9:45 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से रांची के अध्ययन भ्रमण पर आए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु गठित सात सदस्यीय संसदीय समिति के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले इस संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य डॉ फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ सदस्य डॉ मल्लू रवि (लोकसभा सांसद), वीडी राम (लोकसभा सांसद), प्रतिमा मंडल (लोकसभा सांसद), रवांग्वरा नारज़ारी (राज्यसभा सांसद), फूलो देवी नेताम (राज्यसभा सांसद) और देवेन्द्र प्रताप सिंह (राज्यसभा सांसद) शामिल थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं संसदीय समिति के बीच अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं समेत कई विषयों/मुद्दों पर विस्तृत विचार- विमर्श हुआ.

दिल्ली एम्स में पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य की ली जानकारी
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 9:19 AM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एम्स हॉस्पिटल मे खूंटी के सांसद सह लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. संजय सेठ ने बताया कि अभी उनके स्वास्थ्य में सुधार है. उन्होंने एम्स के डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं डॉक्टर से उनका उचित इलाज करने को कहा. मिलने वालों में रांची महानगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता नंदू अरोड़ा भी साथ रहे.