न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि आगामी 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान होगा, जिसमें 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान हैं. यह अवसर महाकुंभ के सबसे अहम दिनों में से एक माना जाता है, जब लाखों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाते हैं.
महाकुंभ का आयोजन मकर संक्रांति से शुरू होकर विभिन्न पवित्र स्नान तिथियों पर होता हैं. हालांकि मौनी अमावस्या (29 जनवरी) का स्नान विशेष महत्व रखता हैं. इसे 'अमृत स्नान' कहा जाता है, जिसे पहले 'शाही स्नान' के नाम से जाना जाता था. इससे पहले पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) और मकर संक्रांति (14 जनवरी) को भी विशेष स्नान हुआ था. अब 29 जनवरी को तीसरी विशेष तिथि होगी जबकि फरवरी में तीन और बड़े स्नान होंगे- 3 फरवरी (बसंत पंचमी), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि).