Friday, Nov 15 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
  • बरवाडीह में 49316 लोगों ने किया मतदान, महिला मतदातओं में दिखा उत्साह, बढ़-चढ़ कर किया मतदान
  • Jharkhand Weather Update: इस सप्ताह बदलेगा मौसम! स्वेटर-रजाई के साथ रहिए तैयार
  • इस जगह Beer ऑर्डर करने पर पब वाले छीन लेते है जूते, एक शर्त पर करते है वापस, जानें कौन-सी है वह डिमांड
  • ट्रेन में चल रहा था नकली टीसी का खेल! जवानों ने किया उनका प्लान फेल, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी
  • ट्रेन में चल रहा था नकली टीसी का खेल! जवानों ने किया उनका प्लान फेल, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी
  • जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 150 रुपये का विशेष सिक्का जारी
  • Jharkhand Foundation Day 2024: 'धरती आबा' बिरसा मुंडा जयंती आज, जानें बिहार से अलग होकर कैसे बना झारखंड
देश-विदेश


स्वतंत्रता के बाद भारत का इतिहास: इस तरह आधी रात को आजाद हुआ था भारत, जानें कैसा रहा होगा अपनी दिल्ली का नजारा?

स्वतंत्रता के बाद भारत का इतिहास: इस तरह आधी रात को आजाद हुआ था भारत, जानें कैसा रहा होगा अपनी दिल्ली का नजारा?
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हमारा देश आज 78वां बार स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज आजादी का दिन, हमारा भारत के लिए बहुत गर्व की बात है. आज ही के दिन हमारा भारत अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था. हर बार की तरह इस साल भी पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा. आज के दिन प्रधानमंत्री लाल किला में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया. आज हर स्कूल व कॉलेज में झंडा फहराने क बाद देश भक्ति गीत और नृत्य के साथ स्वतंत्र दिवस मनाते हैं. साथ ही लोग घरों व मोहल्लों में भी तिरंगा लहरा कर 'जय हिन्द' का नारा लगाते हुए स्वतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं.

 

वैसे बताते चलें कि हर एक हिंदुस्तानी ऐतिहासिक चीज़ों को जानने के लिए बहुत उत्सुक रहता है. हमारे मन में देश की आजादी के बाद की, और आजादी के पहले के अनुभवों को लेकर बहुत सवाल है, आखिर आजादी के बाद का समां क्या होगा. आजादी के एक दिन पहले क्या हुआ होगा, पहली बार लाल किला में झंडा फहराते देख लोगों की क्या प्रतिक्रिया होगी, और आजादी के बाद की पहली सुबह लोग क्या महसूस कर रहे होंगे और तो और हमारे पूर्वजों ने आजादी मुल्क में सांस ली होगी, कैसे पूरी रात जागकर लोगों ने उस पल को जिया होगा बल्कि देखा भी होगा. तो आइए हम 14-15 की रात और पहली सुबह के बारे में  विस्तार से जानते हैं.

 

मशहूर लेखक डोमिनिक लैपीयरे और लैरी कॉलिन्स अपनी किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' में 14 अगस्त 1947 के ऐतिहासिक दिन का चित्रण करते हुए लिखते हैं- सैन्य छावनियों, सरकारी कार्यालयों, निजी मकानों आदि पर फहराते यूनियन जैक को उतार दिया जाने लगा. 14 अगस्त को जब शाम ढला तो देश-भर में यूनियन जैक ने ध्वज -दण्ड का त्याग कर दिया, ताकि वह भारतीय इतिहास के भूत-काल की एक चीज बनकर रह जाए. समारोह के लिए आधी रात को धारा सभा भवन पूरी तरह से तैयार किया गया था. जिस कक्ष में भारत के वायसरायों की भव्य ऑयल-पेंटिंग्स लगी रहा करती थीं, वहीं अब अनेक तिरंगे झंडे शान से लहरा रहे थे.'

 

लैपीयरे और कॉलिन्स लिखते हैं- 14 august की सुबह से देश में ख़ुशी की लहर थी, चारों तरफ से लोग दिल्ली के बाशिंदे घरों से निकलकर कारों, बसों, बैल गाड़ियों, इत्यादि से दिल्ली के इंडिया गेट पहुंच रहे थे. दूर देहात के ऐसे लोग भी आए जिन्हें गुमान तक नहीं था कि भारत देश पर अब तक अंग्रेजों का शासन था और अब नहीं है. देहात से आए बहुत से लोग पूछ रहे थे कि यह धूम-धड़ाका काहे का है? तो लोग बढ़-बढ़ कर बता रहे थे- अरे, तुम्हे नहीं मालूम, अंग्रेज जा रहे हैं. आज नेहरूजी देश का झंडा फहराएंगे. हम आजाद हो गए. वहां जाते ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे और हर तरफ राष्ट्रगान की धुन सुनाई पड़ रही थी.' 

 

लोग अपने बच्चों को आजादी का मतलब अपने तरीकों से समझा रहे थे. किसी का कहना था अब अंग्रेजों का शासन नहीं होगा, और अब हमें कहीं जाने पे रोक नहीं है. ग्वालें0 अपनी पत्नियों को बोल रहे थे अब हम आज़ाद हो गए. अब हमारे पास ज्यादा दूध होगा. जब एक भिखारी आज़ादी के समारोह में समिलित होने गया तो वहां के सिपाही ने पूछा' तुम्हारा आमंत्रण पत्र कहां है?' उसने जवाब में कहा 'आमंत्रण पत्र?' अब कैसा आमंत्रण पत्र?', हम सब आज़ाद है. अब कोई छोटा और बड़ा नहीं है- सब बराबर है. आज़ादी को लेकर सबकी एक नजरिया थी. सब देखना चाहते थे कि आज़ादी के बाद की जिंदगी में कैसी परिवर्तन आएगी. 

 


 

मशहूर लेखक राजेंद्र लाल हांडा ने अपनी 'किताब दिल्ली में दस वर्ष' में 1940 से 1950 के बीच की दिल्ली की जिंदगी के बारें में विस्तार से लिखा है. उन्होंने आज़ादी के रात को अपने आंखों से देखा था उसपे आधारित उन्होंने लिखा है. उन्होंने लिखा कि, रात के लगभग 2 बजे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू धारा सभा से निकल कर वायसराय भवन की ओर गवर्नर जनरल को आमंत्रित करने गए. उनके पीछे उत्साह की भीड़ भी पीछे जा रही थी, इतनी भीड़ होने के बावजूद मुश्किल था पता लगाना कि लोग कहां जा रहे हैं. 

आजादी की पहली सुबह का ये जश्न आधी रात से ही जारी था. 14-15 अगस्त की आधी रात के जश्न ने लोगों को उत्साहित कर दिया था. उस रात को 'जन गण मन' और 'वंदेमातरम' के राष्ट्रीय गीतों की मधुर ध्वनि पूरे आसमान में गूंज रही थी. उस रात को 'जन गण मन' और 'वंदेमातरम' के राष्ट्रीय गीतों की मधुर ध्वनि कैसी स्वर्गीय सी जान पड़ती थी. नेहरूजी सूती जोधपुरी पायजामे और बण्डी में थे. वल्लभभाई पटेल सफेद धोती में प्रकट हुए थे. अगले दिन यानी 15 अगस्त की सुबह आठ बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर यूनियन जैक की जगह भारत का तिरंगा झंडा फहराया.

 

समारोह को बहुत शानदार तरीके से आयोजित किया गया था. दिल्ली पुराना शहर है. आजादी की पहली सुबह का ये उत्सव रात से ही शुरू था. 14-15 अगस्त की आधी रात के जलसा ने लोगों को उत्साहित कर दिया था. जब 'जन गण मन' शुरू हुआ तो इसकी ललित लय में हजारों सिर मनमोहक हो उठे. किन्तु जैसे ही राष्ट्र गान में पंजाब और सिंध का उल्लेख हुआ एकत्रित भीड़ में सैंकड़ों आदमियों ने सिर उठाकर एक-दूसरे को देखने लगे. वहां उपस्थित जनों को विभाजन की बात याद आ गई जो दूसरी ओर पाकिस्तान नाम के मुल्क के रूप में हो चुकी थी और सरहदों पर हिंसा और बैर शुरू हो चुकी थी.

 


 
अधिक खबरें
ट्रेन में चल रहा था नकली टीसी का खेल! जवानों ने किया उनका प्लान फेल, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी
नवम्बर 15, 2024 | 15 Nov 2024 | 8:46 AM

नकली प्रमाणपत्र, कागजात और ऑफिसर के बारे में सबने सुना है पर क्या आपने नकली टीसी की कहानी सुनी हैं. जी हां, त्रिपुरा से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं.

गुरुनानक जयंती आज, क्यों मनाते हैं प्रकाश पर्व, सिख धर्म का सबसे बड़ा त्योहार
नवम्बर 15, 2024 | 15 Nov 2024 | 8:36 AM

गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लोगों के लिए बहुत ही लोकप्रिय पर्व है, जिसे हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. गुरु नानक साहब को सिखों का पहला गुरु माना जाता है. इस साल गुरु नानक जयंती आज, 15 नवंबर 2024 को मनाया जा रहा है.

पति-पत्नी के झगड़े ने लिया खूनी मोड़, पति ने पत्नी का गला रेतकर की हत्या
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 8:13 PM

पति पत्नी के बीच अक्सर झाडे होते रहते है, कई बार यह काफी खतरनाक हो जाते है. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

अच्छे-अच्छे Swimmers को इस महिला ने किया Fail! साडी पहनी तैरते हुई महिला का Video हुआ Viral, देखे Video
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 7:15 PM

किसी भी इंसान को अगर तैराकी पसंद है और उसके सामने पानी नजर आ जाए तो उस इंसान को तैरने से रोकना काफी मुश्किल होता है. उनके पास स्विमिंग कॉस्टयूम हो या ना हो, उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह बस पानी में उतारकर तैरना शुरू कर देते है. कहा जाता है कि कुछ महिलाओं को साडी पहनकर चलने में बहुत दिक्कत होती है. ऐसे में हम आपको कहे कि साडी पहनी एक महिना ने ऐसी तैराकी दिखाई की सबके होश उड़ गए, तो इसपर आप क्या कहेंगे? जी हां आपन सही सुना, सोशल मीडिया में इस वक़्त एक एया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला साडी पहनकर नदी में तैरते हुए नजर आ रही है. उस महिला को तैरते हुए देखकर ऐसा लग रहा है कि उसने कही से प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली हो. आइए आपको इस वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताते है.

दुनिया के इस देश में कैदियों के लिए कोई जेल नहीं, आखिर कहां रखे जाते है कैदी, जानें इस खबर में
नवम्बर 14, 2024 | 14 Nov 2024 | 5:57 PM

क्या आपको मालूम है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां, कोई जेल नहीं है. जी हां आपने सही सुना. आपको यह सुनकर हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन यह बात बिलकुल सच है. जेल नही होने से यह मतलब नहीं है की इस देश में अपराध नहीं होते है. इस देश में अपराध होते है. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि अगर अपराध होते है तो अपराधियों को कहां रखा जाता है? आइए आपको इस खबर में हम बताते है कि ऐसा कौन सा देश है जहां जेल नहीं है और अपराधियों को कहां रखा जाता है.