न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चीन से फैलने वाला HMPV वायरस अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंच चुका हैं. 60 साल की महिला में इस वायरस के लक्षण पाए गए है, जिसके बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. महिला को सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं थी और उसे किंग जोर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पहले भर्ती करवाया गया था.
बताया जा रहा है कि फिलहाल उपचार के बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया और इसका ब्लड सैंपल जांच के लिए एक प्राइवेट लैब में भेजा गया हैं. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि यह पुष्टि हो सके कि महिला HMPV से संक्रमित है या नहीं नहीं. बता दे कि, अब HMPV वृउस के भारत में कुल 9 मामले आ चुके हैं. जिनमें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात के नाम भी शामिल हैं.