न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चीन में Covid-19 के बाद अब एज नया वायरस, HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) तेजी से फैलने लगा है और इसने बेंगलुरु में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में इस वायरस का पहला मामला सामने आया हैं. इस वायरस के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि यह निजी अस्पताल की रिपोर्ट पर आधारित है और फिलहाल किसी और स्थान पर इसका परीक्षण नहीं किया गया हैं.
क्या है HMPV वायरस?
HMPV वायरस बच्चों में अधिक पाया जाता है और यह सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण उत्पन्न करता हैं. हालांकि यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता हैं. इससे खांसी, गले में खराश, नाक बहना और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
दिल्ली में अलर्ट जारी
दिल्ली में भी HMPV वायरस के मामलों को लेकर सावधानी बरती जा रही हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को निर्देश दिए है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले मामलों की तुरंत सूचना दें.
वर्तमान में HMPV कोई नया वायरस नहीं हैं. इसे 2001 में पहली बार पहचान गई थी और कुछ वैज्ञानिक के अनुसार, यह वायरस 1958 से मौजूद हैं. हालांकि बच्चों में इसकी गंभीरता को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की जरुरत हैं.
HMPV से बचाव के उपाय
- बच्चों और बुजुर्गों को वायरस के लक्षणों से बचाने के लिए इन्फ्लूएंजा से जुड़े उपायों को अपनाएं.
- खांसी, जुकाम और बुखार के दौरान मास्क पहनें.
- व्यक्तिगत स्वच्छता और नियमित हाथ धोने की आदत डालें.
- अगर किसी में सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें.