झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 16, 2025 बीकेएस तिवारी ग्रुप अपराधिक गिरोह कमांडर और सक्रिय सदस्य के खिलाफ पुलिस ने किया इस्तिहार वितरण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ठाकुरगांव थाना कांड संख्या 31/23 और 36/23 के फरार अभियुक्त प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी और हाल के दिनों में टीएसपीसी से अलग होकर बीकेएस तिवारी ग्रुप अपराधिक गिरोह के कमांडर रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी और उक्त गिरोह के सक्रिय सदस्य अनीश अंसारी उर्फ अविनाश जी के विरूद्ध बुढ़मू व ठाकुरगांव पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एसएसबी के जवानों व स्थानीय थाना के संग इस्तिहार तामिला कराया. इस्तिहार तामिला कराने के दौरान परिजनों से आत्मसमर्पण करने का अपील किया. उक्त गिरोह के विरूद्ध रविवार सुबह में केरेडारी और बुढ़मू थाना क्षेत्र के जंगलों में छापामारी अभियान चलाया. रामेश्वर महतो और अनीश अंसारी बड़कागांव, बुढ़मू, ठाकुरगांव, केरेडारी, खलारी आदि थाना क्षेत्र के कई कांडों का आरोपित है.