न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुढ़मू में प्रखण्ड स्तरीय सरहुल पूजा सह मिलन समारोह 04 अप्रैल 2025 को करने के लिए सिदरौल के चेडी सरना स्थल में रविवार 4:30 बजे बैठक के दौरान निर्णय लिया गया. बैठक का अध्यक्षता ग्राम प्रधान की अध्यक्षता हुई और संचालन सोनू मुण्डा ने किया. बैठक में पूर्व प्रमुख रामेश्वर पहान, आदिवासी सरना समिति बुढ़मू के उपाध्यक्ष धर्मेश भगत, झिबरा मुण्डा, राजेश पहान इत्यादि आदि लोगों ने अपने - अपने विचार इस बैठक में रखे. मौके पर राजेश पहान, मनोज उरांव,लिलेन्दर मुण्डा कुलदीप पहान, अंबर मुण्डा,आकाश मुण्डा, सहित अन्य लोग शामिल थे.