Saturday, Mar 1 2025 | Time 03:18 Hrs(IST)
देश-विदेश


Holi Skin Care Tips: चुटकियों में गायब हो जाएगा चेहरे से पक्का रंग, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Holi Skin Care Tips: चुटकियों में गायब हो जाएगा चेहरे से पक्का रंग, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: होली का त्योहार रंगों और खुशियों का प्रतीक है लेकिन केमिकल आधारित रंगों से त्वचा पर नकारात्मक असर पड़ सकते हैं. ये रंग हमारी त्वचा को रुखा और बेजान बना सकते हैं. खासकर जब पक्के रंग लग जाएं. इस समस्या से निपटने के लिए महंगे उत्पादों के बजाय कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाए जा सकते है, जिनसे बिना त्वचा को नुकसान पहुंचाए होली के रंग आसानी से हटाए जा सकते हैं. तो आइए जानते है उन टिप्स के बारे में, जो होली के बाद भी आपके चेहरे और शरीर को चमकदार और निखरी हुई त्वचा दे सकते हैं.
 
सूखे रंग को हल्के से साफ करें
अगर आपके चेहरे और शरीर पर सूखा रंग लगा है तो सबसे पहले इसे गिले पानी से धोने की बजाय सूखे कपड़े या टिशू से हल्के हाथों से झाड़ें. इससे रंग गीला होकर त्वचा में ज्यादा अंदर नहीं जाएगा और आसानी से निकल जाएगा.
 
गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं
बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा सुखी और जलन पूर्ण हो सकती हैं. हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करें, जिससे रंग आसानी से हट जाए और त्वचा को कोई नुकसान न हो.
 
माइल्ड फेस वॉश या कच्चे दूध से सफाई करें
होली के रंगों को हटाने के लिए कठोर साबुन का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे त्वचा में रूखापन आ सकता हैं. इसके बजाय माइल्ड फेस वॉश या कच्चे दूध का इस्तेमाल करें, जो त्वचा को नरम रखते हुए रंग को हटाने में मदद करेगा.
 
बेसन और दही का पेस्ट लगाएं
अगर रंग बहुत पक्का हो गया है तो एक बेसन और दही का पेस्ट बनाकर चेहरे और शरीर पर लगाएं. इसे 10-15 मिनट तक छोड़ें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें. इससे न केवल रंग हटेगा बल्कि आपकी त्वचा भी मुलायम और निखरी हुई लगेगी.
 
 
नारियल या जैतून के तेल से मसाज करें
अगर होली खेलने से पहले आपने त्वचा पर तेल नहीं लगाया था तो अब इसका इस्तेमाल करें. नारियल, जैतून या बादाम के तेल को हल्का गुनगुना करके चेहरे और शरीर पर लगाएं, फिर धीरे-धीरे मसाज करें. इससे रंग जल्दी से निकल जाएगा और त्वचा भी मुलायम बनी रहेगी.
 
नींबू और शहद का मिश्रण
नींबू एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और पक्के रंग को हल्का करने में मदद करता हैं. आधे नींबू के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे और शरीर पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. यह न केवल रंग हल्का करेह बल्कि त्वचा को भी सॉफ्ट बनाएगा.
 
खीरा और गुलाब जल से मिलेगी राहत
अगर होली के रंगों की वजह से त्वचा में जलन या खुजली हो रही है तो खीरे का रस या गुलाब जल लगाएं. यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और जलन को कम करने में मदद करता हैं.
 
मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें
रंग हटाने के बाद त्वचा रूखी हो सकती है, इसलिए अच्छे मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और वह ग्लो करेगी.
अधिक खबरें
दिल्ली के जंतर मंतर में आदिवासियों का जुटान, धार्मिक पहचान की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना
फरवरी 28, 2025 | 28 Feb 2025 | 3:53 PM

धार्मिक पहचान की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में आदिवासियों का जुटान हुआ. अलग धर्म कोड की मांग को लेकर राज्य के आदिवासी समुदाय के लोग दिल्ली के जंतर मंतर में एक दिवसीय धरना दिया और केंद्र सरकार से मांग की. अलग धर्म कोड की मांग को लेकर यह समुदाय पिछले कई दशकों से संघर्षरत है. जो अपने आंदोलन को थमने नहीं देना चाहते है. दरअसल सृष्टि में रहने वाले सभी समुदाय को अपना धार्मिक पहचान मिला हुआ है. लेकिन इस समुदाय को अछूता रखा गया है.

चमोली के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से उत्तराखंड में भारी तबाही, 47 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फरवरी 28, 2025 | 28 Feb 2025 | 2:14 PM

उत्तराखंड के चमोली से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हो गई है, इसकी चपेट में आने से करीब 47 मजदूर दब गए हैं. बता दें कि, इस हादसे का 57 मजदूर शिकार हुए थे लेकिन 10 को रेस्क्यू कर लिया गया हैं. बाकी 47 की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं.

Bank Holidays List: जल्दी से पूरा कर ले अपना काम, मार्च महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
फरवरी 28, 2025 | 28 Feb 2025 | 12:16 PM

मार्च का महीना छुट्टियों से भरा हुआ हैं. इस महीने में कई प्रमुख त्योहारों और जयंती से भरा पड़ा है, जिसमें होली और ईद जैसी महत्वपूर्ण छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में मार्च में बैंकों में कुल 14 दिन छुट्टी रहने वाली हैं. इस दौरान अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो ये लिस्ट जरुर चेक कर लें ताकि आप अपनी योजनाओं में कोई गड़बड़ी न कर बैठें.

क्या सर्दी-जुकाम में राहत देती है Rum? जानें गरम पानी के साथ पीने के फायदे और नुकसान
फरवरी 28, 2025 | 28 Feb 2025 | 11:17 AM

सर्दी-जुकाम से परेशान लोग अक्सर राहत पाने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. अपने भी कभी सुना होगा कि रम में गरम पानी मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम में आराम मिलता हैं लेकिन क्या ये सच में असरदार है? आइए जानते है क्या रम वाकई सर्दी-खांसी में राहत देती या यह सिर्फ एक मिथ हैं.

Holi Skin Care Tips: चुटकियों में गायब हो जाएगा चेहरे से पक्का रंग, अपनाएं ये घरेलू टिप्स
फरवरी 28, 2025 | 28 Feb 2025 | 9:21 AM

होली का त्योहार रंगों और खुशियों का प्रतीक है लेकिन केमिकल आधारित रंगों से त्वचा पर नकारात्मक असर पड़ सकते हैं. ये रंग हमारी त्वचा को रुखा और बेजान बना सकते हैं. खासकर जब पक्के रंग लग जाएं. इस समस्या से निपटने के लिए महंगे उत्पादों के बजाय कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाए जा सकते है, जिनसे बिना त्वचा को नुकसान पहुंचाए होली के रंग आसानी से हटाए जा सकते हैं. तो आइए जानते है उन टिप्स के बारे में, जो होली के बाद भी आपके चेहरे और शरीर को चमकदार और निखरी हुई त्वचा दे सकते हैं.