न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ रहा है. विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज (3 नवंबर) को झारखंड आ रहे है. आज रात 9:30 बजे रांची एयरपोर्ट गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे. और प्रदेश कार्यालय में आयोजित दो बैठक में शामिल होंगे.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अमित शाह की पहली चुनावी रैली होगी. गृह मंत्री अमित शाह रांची में झारखंड राज्य के पार्टी नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद 3 नवंबर (रविवार) को वह धालभूमगढ़, सिमरिया और बरकट्ठा में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री भी झारखंड में आदिवासियों की घटती आबादी के साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठा सकते हैं.
4 नवंबर को PM मोदी का झारखंड दौरा
वहीं, 4 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड आएंगे. वह गढ़वा और चाईबासा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत बड़े-बड़े दिग्गज झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. इसको लेकर आज देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आ रहे हैं.
चुनाव दो चरणों होगा झारखंड विधानसभा चुनाव
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए बड़े-बड़े दिग्गज झारखंड आएंगे.