न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: आईएएस अलका तिवारी ने झारखंड की मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया. अलका तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस के साथ बातचीत की. इस दौरान अलका तिवारी ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. रांची में चुनाव का दौर है. आदर्श आचार्य संहिता लगा हुआ है. अभी फिलहाल अपनी प्राथमिकता बताने का समय नहीं है. कुछ दिनों में नई सरकार बनने जा रही है. जो प्रशासनिक अधिकारी है उन सभी विभागों में सही तरीके से काम हो यह अभी फिलहाल हमारी प्राथमिकता है. पदभार ग्रहण समारोह में कई अन्य बड़े आईएएस अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि पूर्व मुख्य सचिव एल ख्यागते ने अलका तिवारी को पदभार सौंपा. अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, और उनका रिटायरमेंट 30 सितंबर 2025 को है.
बात दें कि शुक्रवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी. अधिसूचना के अनुसार, तिवारी एक नवंबर की तिथि से इस पद पर आसीन हुईं और इसके लिए निर्वाचन आयोग से सहमति मिली. तिवारी को सदस्य राजस्व पर्षद के पद से स्थानांतरित करते हुए मुख्य सचिव बनाया गया है.