Friday, Apr 25 2025 | Time 08:45 Hrs(IST)
  • आज होगी मंत्री सुदिव्य कुमार की PC, मिलेंगे कई मुद्दों पर अहम अपडेट
  • खगड़िया: स्मार्टवर्ड फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख
  • बिहार मे एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था हुई शर्मशार, मुंगेर में शिक्षक ने बच्चों से धुलवाई कार, वीडियो हुआ वायरल
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी का कहर! उमस से हाल-बेहाल, जल्द मिल सकती है राहत
  • रांची में सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प पर बवाल, आदिवासी समाज का विरोध तेज, पुलिस से टकराव
झारखंड


हूल दिवस: स्वतंत्रता संग्राम का पहला विद्रोह, ऐसी क्रांति जिसने अंग्रेजी सरकार की नींद उड़ा दी थी

हूल दिवस: स्वतंत्रता संग्राम का पहला विद्रोह, ऐसी क्रांति जिसने अंग्रेजी सरकार की नींद उड़ा दी थी
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: दिन 30 जून 1855, स्थान-साहेबगंज का भोगनाडीह, 400 गांवों के करीब 50 हजार संथालों का हुजूम, हर हाथ में परंपरागत हथियार, हर दिल में गुस्सा और हर सीने में आग का तूफान. हर किसी के दिल में आक्रोश चरम पर था. ये आक्रोश और तूफान कोई साधारण नहीं था. ये एक क्रांति थी, नई शुरूआत थी, जिसने कई मिथकों को तोड़ डाला. संथाली भाषा में कह लें तो ये एक ‘हूल’ था. जिसने जनमानस को नई क्रांति के लिए पूरी तरह से उद्वेलित कर डाला. इसने एक नई क्रांति का बीजारोपण किया. एक ऐसी क्रांति जिसने अंग्रेजी सरकार की नींद उड़ा दी. इसे ‘भारतीय स्वतंत्रता का पहला विद्रोह’ भी माना जाता है. हजारों की जानें गईं, हजारों दिव्यांग हुए लेकिन अंग्रेजी सरकार और उनके चमचों की नींद उड़ी रही. अंग्रेज इतिहासकार हंटर कहते हैं कि इस महान हूल में 20 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था.


30 जून को क्या हुआ

ये वही दिन था जब 50 हजार से अधिक संथालों ने सिद्धो को अपना राजा चुना. सभा में कान्हू को मंत्री चुना गया. चांद प्रशासक बने और भैरव सेनापति चुने गये. उन दिनों एक नारा बुलंद किया गया, ‘अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो.’ संथालों की मूल लड़ाई महाजनों के खिलाफ थी. लेकिन अंग्रेजों के करीब होने के कारण संथालों ने दोनों के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. गुस्सा अंग्रेजों के साथ था लेकिन उनका साथ देने वाले महाजनों के प्रति भी उतना ही था, जो संथालों का शोषण करते थे. 

 

विद्रोह और मार्टिलो टावर

संथाल विद्रोहियों ने अंग्रेजों का जीना हराम कर दिया. धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ रही थी. सरकार और सरकारी कामकाज पर असर पड़ना शुरू हो गया. अंग्रेजों को घेरने और उन्हें खदेड़ने की तैयारी शुरू हो गई. विद्रोहियों के एक स्थान पर जमा होने की सूचना अंग्रेजी सरकार को मिली. विद्रोह को रोकने के लिए अंग्रेजों ने 1856 में रातों-रात एक टावर बनवाया गया जिसे मार्टिलो टावर कहा जाता है. इस भवन में छोटे-छोटे छेद बनाए गए. ये छेद बंदूकों के लिए थे ताकि छिपकर संथालियों को बंदूक से निशाना बनाया जा सके. लेकिन मामला उलटा पड़ गया. ये इमारत आदिवासियों के पराक्रम के आगे नहीं टिक पाई. संथालों का पराक्रम और साहस भारी पड़ा. अंग्रेजों को झुकना पड़ा और उल्टे पांव भाग गये. 

 

हूल दिवस का उद्देश्य

30 जून को नई क्रांति की शुरूआत हुई थी. हजारों लोग एक सूत्र में बंधे थे और अंग्रेजों को भगाने की योजना बनी थी. इसलिए पूरे देश में 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है. इस दिन आदिवासियों की शौर्य गाथा और बलिदान को याद किया जाता है जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. कह लें तो हम उन 50 हजार अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति रहे हूल वीरों को याद करते हैं जिन्होंने भूखे-नंगे रह कर केवल परंपरागत हथियारों से अंग्रेज और उनकी सेना को धूल चटा दी थी. 

 

हूल क्रांति का प्रभाव

हूल क्रांति का प्रभाव पूरे देश में पड़ा. भारत के इतिहास में 1857 के सिपाही विद्रोह को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का पहला विद्रोह माना जाता है लेकिन इससे 2 साल पहले ही क्रांति का बीजारोपण हो चुका था. ये जंग थी गरीबों की, बेबसों की, कर्ज में डूबे लोगों की. वैसे लोग जिनके लिए एक समय का भोजन भी मुश्किल था, उन्होंने विश्व के सबसे बड़े साम्राज्य से लोहा ले लिया था. उनके पास आधुनिक हथियार नहीं थे लेकिन अदम्य साहस था. और इस साहस के बूत ही उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे. 20 हजार लोगों की जान चली गई लेकिन अंत में उन्होंने अपनी माटी से अंग्रेजों को खदेड़कर ही दम लिया था. 

 

आज हूल दिवस पर हम उन सारे वीरों को सादर नमन करते हैं जो अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए.

 


 

 
अधिक खबरें
आज होगी मंत्री सुदिव्य कुमार की PC, मिलेंगे कई मुद्दों पर अहम अपडेट
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 8:33 AM

25 अप्रैल यानी आज मंत्री सुदिव्य कुमार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. ये पीसी सुबह 11 बजे मंत्री कार्यालय कक्ष, ग्राउंड फ्लोर, नेपाल हाउस रांची में होगी. इस दौरान कई मुद्दों पर अहम अपडेट दिए जा सकते हैं.

रांची में सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प पर बवाल, आदिवासी समाज का विरोध तेज, पुलिस से टकराव
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:43 AM

रांची के सीरमटोली फ्लाईओवर रैम्प निर्माण को लेकर गुरुवार देर रात शहर का माहौल गरमा गया. जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, आदिवासी समाज के युवाओं और युवतियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी का कहर! उमस से हाल-बेहाल, जल्द मिल सकती है राहत
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:18 AM

झारखंड इन दिनों तप रहा हैं. भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं हैं. यानी सभी झारखंडवासियों को पसीना बहाना ही पड़ेगा. बीते 24 घंटों में झारखंड में सबसे ज्यादा तापमान (43.1 डिग्री सेल्सियस) जमशेदपुर में दर्ज किया गया. वहीं डाल्टनगंज 43 डिग्री, चाईबासा 42.9 डिग्री, बोकारो 42.1 डिग्री और राजधानी रांची 38.4 डिग्री परा रहा.

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद ने फिर पकड़ा तूल, आदिवासी समाज के लोगों का हुआ जुटाव, पुलिस बल भी तैनात
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 10:33 PM

रांची में एक बार फिर से सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद ने तूल पकड़ लिया है. आदिवासी समाज के लोग सिरमटोली फ्लाईओवर के पास जुट गए है. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है.

खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ ED की कार्रवाई
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 10:11 PM

खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार और अन्य के विरुद्ध दर्ज मामले में ईडी ने कार्रवाई की है. मामले में 71.92 लाख रुपये मूल्य की अचल और चल संपत्तियों को ईडी ने कुर्क किया है. यह मामला खादी ग्रामोद्योग के 3.28 करोड़ रुपये को अपने निजी खातों में ट्रांसफर करने से जुड़ा है. जांच में बात सामने आई कि इसी राशि से सुनील कुमार उनकी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर अचल संपत्तियां खरीदी गई और इसके साथ ही पैसों का लेन देन भी किया गया है. जब्त की गई संपत्तियों में शाहिल, अमन कुमार तथा प्रिया के खातों में 14.08 लाख रुपये के बैंक बैलेंस तथा रांची के ओरमांझी में स्थित 57.84 लाख रुपये के दो भूखंड शामिल हैं. जिनमें से एक सुनील कुमार तथा दूसरा सुनीता देवी के नाम पर पंजीकृत है.