न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के पिस्का मोड़ से सिमडेगा गए बारातियों की कार बसिया थाना के समीप आज तड़के 3 बजे के करीब दुर्घनाग्रस्त हो गई. जिसमें मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही कार में रांची से सिमडेगा शादी समारोह में गए थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी लौट रहे थे. तभी बसिया के समीप खड़ी ट्रक से उनकी कार जा टकराया. जिससे यह घटना घटी. रात को ही पुलिस पहुंची और सभी को उठाकर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों में प्रवीण कुमार, रतन घोष व पवन साहू शामिल है. जबकि विश्वजीत घोष एवं असीम घोष घायल हो गए है.
वहीं, घायलों का प्रारंभिक इलाज अस्पताल में चल रही है. स्थिति देखते हुए रांची रेफर किया गया. एक कि स्थिति गम्भीर बनी हुई है. वहीं इधर सूचना है कि एक युवक की मौत रांची लाने के दौरान हो गई है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.