देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 03, 2024 कर्नाटक में हुआ भीषण सड़क हादसा, ज्वाइनिंग से पहले ही हो गई IPS अधिकारी की मौत
पहली पोस्टिंग की ज्वाइनिंग के जाते वक्त फट गया टायर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपने जिम्मेदारी और कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना कर्नाटक के हासन जिले की हैं.
जाने पूरा मामला
दरअसल, यह मामला कर्नाटक के हासन जिले की हैं. कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी हर्षवर्धन (26) मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और वह अपनी पहली पोस्टिंग की ज्वाइनिंग के जा रहे थे. तभी वह एक दुर्घटना के शिकार हो गए, जिसके कारण सिर पर गहरी चोट आई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोट आई थी.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने बताया है कि IPS अधिकारी ने हाल में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था. उनके पिता उप-मंडल अधिकारी हैं.