न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर देश के अपने नियम होते है और कभी-कभी ये नियम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं. दक्षिण कोरिया में एक ऐसा ही अजीब मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़के ने सेना में भर्ती होने से बचने के लिए इतना चौंकाने वाला कदम उठाया कि उसकी सारी साज़िश पलट गई और वह सीधे जेल पहुंच गया. यह मामला आजकल हर तरफ चर्चा में है, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
सेना में न जाने के लिए बढ़ाया वज़न
दक्षिण कोरिया में सेना में भर्ती होना अनिवार्य हैं. यहां के 18 से 35 साल के सभी स्वस्थ युवाओं को कम से कम 21 महीने तक आर्मी में सेवा देना होती है लेकिन एक 26 साल का लड़का किसी भी हालत में यह सेवा नहीं करना चाहता था. ऐसे में उसने सेना में भर्ती से बचने के लिए एक अनोखी योजना बनाई.
लड़के ने अपना वज़न बढ़ाने के लिए अजीब तरीक़े अपनाए. उसने अपनी डाइट में भारी बदलाव किया, ठूंस-ठूंसकर खाना खाया और मेडिकल चेकअप से पहले ढेर सारा पानी भी पिया. परिणामस्वरूप जब वह मेडिकल परीक्षा के लिए गया, तो उसका वज़न 102 किलो तक पहुंच गया जबकि उसकी ऊंचाई मात्र 169 सेंटीमीटर थी. उसका बॉडी मास इंडेक्स (BMI) हेल्दी रेंज से बाहर हो गया, जिससे उसे सेना में भर्ती होने से बचने का पूरा मौका मिला.
कहानी में आया ट्विस्ट
पहले तो अधिकारियों को लड़के का वजन असामान्य रूप से बढ़ा हुआ लगा, इसलिए उन्होंने उसकी मेडिकल जांच और सख्ती से की. जून 2023 में हुए उसकी जांच के बाद, अधिकारियों को सच्चाई का पता चल गया. पता चला कि लड़के ने जानबूझकर अपना वज़न बढ़ाया था ताकि वह सेना में भर्ती होने से बच सके.
आखिरकार लड़के की सारी साज़िश बेनकाब हो गई और उसे एक साल की सज़ा सुनाई गई. साथ ही उसके दोस्त को भी जो इस साजिश में शामिल था, 6 महीने की सजा और 2 साल का सस्पेंशन दिया गया. दक्षिण कोरिया में मिलिट्री सर्विस से भागने वालों को 3 साल तक की सज़ा हो सकती है लेकिन चूंकि इस लड़के का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था, उसे कम सजा दी गई.